Satna news , 16 पटवारी निलंबित, तीन तहसीलदार और 09 आर आई को जारी हुई नोटिस, राजस्व विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई।
Satna news , 16 पटवारी निलंबित, तीन तहसीलदार और 09 आर आई को जारी हुई नोटिस, राजस्व विभाग में सतना कलेक्टर की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई।
डॉ राजकुमार गौतम
मध्य प्रदेश शासन द्वारा इस समय चलाए जा रहे राजस्व महा अभियान में लापरवाही पाए जाने पर सतना जिले में राजस्व विभाग के तहसीलदार आर आई और पटवारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गाज गिरी है माना जा रहा है कि सतना जिले में राजस्व अमला में अब तक की सबसे बड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है इस कार्रवाई में 16 पटवारी निलंबित कर दिए गए हैं और 03 तहसीलदार सहित नौ आर आई को शोकॉज नोटिस जारी कर वेतन रोका गया है बताया जाता है कि सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा ने राजस्व अभियान की समीक्षा की थी समीक्षा के दौरान इस दौरान 03 तहसीलदारों के प्रभार क्षेत्र में लापरवाही पाई गई की है तो उन्हें शो काज नोटिस जारी कर तलब मांगे गए हैं इसके अलावा पांच आरआई का वेतन रोका गया है और नौ आर आई को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है जिन तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया है उनमें उचेहरा, रामपुर बाघेलान और बिरसिंहपुर के तहसीलदार शामिल हैं, इन सभी राजस्व विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि वरिष्ठ कार्यालय से जारी आदेशानुसार और निर्देश का पालन नहीं करते हुए राजस्व महाअभियान के काम में लापरवाही बरती गई है जिसके कारण कलेक्टर सतना द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है
राजस्व विभाग में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई।
बताया जाता है कि सतना जिले में राजस्व विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों पर अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है जिसमें सतना कलेक्टर ने 16 पटवारियों को एक साथ निलंबित कर दिया है और तीन तहसीलदार सहित 14 आरआई के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है इसके अलावा पांच अन्य आरआई का वेतन रोकने के आदेश भी जारी किए गए हैं और नौ आर आई के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है बताया गया है कि सतना जिले में एक साथ यह सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है।
इन्हें किया गया निलंबित।
जिन पटवारियों पर निलंबन की गाज गिरी है उनमें पटवारी
रवि तिवारी बेला एवं रामनगर, मोलई सिंह झिरिया कोपरिहा, अमित पाठक नदना एवं जैतवारा, रानू ठाकुर नैना, अपूर्वा अग्रवाल बेला, आशुतोष मिश्रा मुंगहर, सोनू सिंह गोरईया प्रशांत शुक्ला, अंतिमा बागरी धौरहरा, इंद्रजीत सिंह शिवपुर, अमित द्विवेदी बरौंधा, विनोद त्रिपाठी लालपुर एवं पडऱी, ममता रोचलानी चंदई, दुर्गेश शुक्ला खांच बडख़ेर, धर्मेन्द्र पाण्डेय श्यामनगर एवं पथरौंधा, हरीश सोनी कुंदहरी कला, को निलंबित कर दिया है इसके साथ ही आरआई रामपुर बाघेलान, शिवराजपुर, रहिकवारा, सतना, सिंहपुर, कोटर और चित्रकूट, धारकुंडी, जैतवारा, छिबौरा, चोरहटा, बिरसिंहपुर का वेतन रोका गया है. जबकि मौहारी कटरा, सज्जनपुर, को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।