रीवा से प्रयागराज जा रही पक्षीराज यात्री बस सोहागी पहाड़ में ट्रेलर से टकराईं।
रीवा से प्रयागराज जा रही पक्षीराज यात्री बस सोहागी पहाड़ में ट्रेलर से टकराईं।
पहाड़ से उतरने के दौरान अनियंत्रित बस ट्रेलर से टकराईं बड़ी दुर्घटना टली।
रीवा। जिले के त्योंथर क्षेत्र के सोहागी पहाड़ में रीवा से प्रयागराज जा रही पक्षीराज की बस सड़क दुघर्टना की शिकार हुई है इस दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते टल गया है बताया गया है कि सोहागी पहाड़ से नीचे उतरने के दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया जिसकी वजह से आगे जा रहे ट्रेलर से टकरा गई वहीं बस में सवार लगभग आधा दर्जन लोगों को चोट आई है।
सड़क दुघर्टना की जानकारी मिलते ही मौके पर सोहागी पुलिस पहुंची और लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल त्योंथर भेजा गया है बस में करीब 50 यात्री सवार थे थे सड़क दुघर्टना देर शाम की बताई जा रही है सोहागी पहाड़ डेंजर जोन में आता है और इसके पहले भी यात्री बस दुर्घनाग्रस्त हुई थी जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है। गनीमत रही कि आज बड़ी दुर्घटना टल गई।