MP: प्रदेश में अभी दो दिनों तक जारी रहेगी आफत की बरसात 7 संभागों में रेड अलर्ट

MP: प्रदेश में अभी दो दिनों तक जारी रहेगी आफत की बरसात 7 संभागों में रेड अलर्ट।
देश के कई राज्यों सहित मध्य प्रदेश में भी इस समय आफत की बरसात हो रही है मध्य प्रदेश की सात संभागों में रेड अलर्ट जारी किया गया है बीते रविवार की रात भारी वर्षा हुई है और अभी यह वर्ष दो दिनों तक और होने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है और अधिकतम 205 मिमी वर्षा अलीराजपुर में दर्ज की गई है मौसम विभाग के अनुसार आज सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर उज्जैन भोपाल सागर चंबल ग्वालियर में भारी वर्षा हो सकती है और यह बरसात आगे मंगलवार तक जारी रहेगी, मौसम विभाग के विज्ञानिको के अनुसार, आज सोमवार और मंगलवार को भोपाल उज्जैन जबलपुर ग्वालियर-चंबल, सागर, संभाग में कहीं-कहीं अतिवर्षा हो सकती है प्रदेश के कई जिलों में अब तक सामान्य से अधिक वर्षा हो चुकी है तो वही रीवा संभाग में सामान्य से अभी कम वर्षा दर्ज की गई है मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि मध्य प्रदेश में मानसून द्रोणिका भी इस समय प्रदेश से होकर गुजर रही है। इसी वजह से बीते शनिवार-रविवार की रात प्रदेश के अधिकतर शहरों में झमाझम वर्षा हुई है।
मध्यप्रदेश में यहां हुई वर्षा।
एमपी के आलीराजपुर जिले के काठीवाड़ा में सर्वाधिक 205 मिमी आठ इंच वर्षा दर्ज की गई है यह वर्षा बीते रविवार की सुबह तक हुई थी तो वहीं छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा में 143.2, मिमी दमोह के तेंदूखेड़ा में 142.6, मिमी राजगढ़ के ब्यावरा में 139, मिमी रायसेन के बेगमगंज में 135, मिमी भोपाल के नवीबाग में 129, मजबलपुर के पनागर में 120.2, भोपाल एयरपोर्ट क्षेत्र में 112.4, सागर के खुरई में 110.2,मिमी खरगोन के महेश्वर में 108 मिमी एवं टीकमगढ़ में 107 मिलीमीटर वर्षा बीते रविवार तक 24 घंटे में दर्ज की गई थी। इसके साथ ही रविवार को सुबह से शाम तक उज्जैन इंदौर शिवपुरी खरगोन रायसेन जबलपुर सागर भोपाल रतलाम खजुराहो उमरिया शहडोल पचमढ़ी दमोह नर्मदा पुरम टीकमगढ़ छिंदवाड़ा गुना और बैतूल में भी वर्षा हुई है मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अभी सोमवार और मंगलवार तक अच्छी बरसात कुछ संभागों में हो सकती है।