Shahdol news, श्रीकृष्ण पर्व में सुश्री कल्याणी मिश्रा और मुस्कान चौरसिया ने शानदार गीतों की बिखेरी छटा।
Shahdol news, श्रीकृष्ण पर्व में सुश्री कल्याणी मिश्रा और मुस्कान चौरसिया ने शानदार गीतों की बिखरी छटा।
भक्तिमय गीतों के साथ, छाप तिलक सब छीनी रे,,, गाने पर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता गण।
शहडोल जिले में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव अवसर पर तीन दिवसीय ‘श्रीकृष्ण पर्व’ का आयोजन संभागीय मुख्यालय शहडोल के मानस भवन में आयोजित किया जा रहा है इस तीन दिवसीय ‘श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर्व’ के दूसरे दिन सुश्री कल्याणी मिश्रा एवं साथियों, मऊगंज द्वारा लोक गायन एवं बालाघाट के सुश्री मुस्कान चौरसिया एवं साथियों द्वारा भक्ति में गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसमे छाप तिलक सब छीनी रे.. मेरी लगी श्याम संग प्रीत..व अन्य भक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई मानस भवन में मौजूद श्रोतागण इन गीतों से मंत्रमुग्ध हो गए शहडोल मानस भवन में आयोजित श्री कृष्ण पर्व के अवसर पर लोगों ने उमंग और उत्साह के साथ सहभागिता निभाई और भक्तिमय गीतों से झूम उठे तीन दिवसीय चल रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में रोजाना लोगों की भीड़ जुट रही है।
श्री कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दूसरे दिन अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री आनंद राय सिन्हा, समाजसेवी श्री संतोष लोहानी, दिनेश अग्रवाल, सूर्यकांत निराला सहित अन्य समाजसेवी, अधिकारी व काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 26 अगस्त को श्री रुद्रकांत ठाकुर एवं उनके साथियों, सिवनी द्वारा भक्ति संगीत एवं श्री धनीराम बगदरिया एवं साथीयों, डिण्डौरी द्वारा बैगा जनजातीय करमा नृत्य की प्रस्तुति दी जानी है इस कार्यक्रम को लेकर भी लोगों में उत्साह बना हुआ है।