कल्पनाओं की उड़ान से यथार्थ के धरातल तक MP की इस महिला ने सफलता के गाड़े झंडे PM भी हुए मुरीद,10 हजार से शुरू किया करोड़ों में पहुंच गया टर्नओवर।
कल्पनाओं की उड़ान से यथार्थ के धरातल तक MP की इस महिला ने सफलता के गाड़े झंडे PM भी हुए मुरीद,10 हजार से शुरू किया करोड़ों में पहुंच गया टर्नओवर।
PM से संवाद करने वाली महिला ने महिलाओं को जोड़कर खड़ी कर दी बड़ी कंपनी टर्नओवर पहुंचा 05 करोड़ 43 लाख।
महिलाओं द्वारा भारत देश में नित नई सफलताएं अर्जित की जा रही है महिलाएं अब किसी भी रूप में पुरुष से कमजोर नहीं है शिक्षा नौकरी व्यवसाय सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे निकल रहे हैं महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सरकार भी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के द्वारा मदद कर रही है बीते दिन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जलगांव महाराष्ट्र में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में मध्यप्रदेश के इछावर विकासखंड के ग्राम बिछोली निवासी श्रीमती संगीता मालवीय को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का अवसर प्राप्त हुआ। संगीता मालवीय बताती हैं कि कल्पनाओं की उड़ान से यथार्थ के धरातल तक इतने विशाल मंच पर देश के शीर्ष नेतृत्व के समक्ष खड़ा होना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।
सफलता के झंडे गाड़ने वाली संगीता मालवीय कहतीं हैं कि, कार्यक्रम में सर्वप्रथम केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संवाद करते हुए मुझसे पूछा गया कि कंपनी द्वारा कौन-कौन से कार्य किया जा रहे हैं, तो मैंने बताया कि कंपनी में अभी तक 2000 किसान जुड़ चुके है और कंपनी द्वारा बीज और आउटपुट में गेहूं सोयाबीन मक्का खरीदी पर काम किया जा रहा है जिससे कि कंपनी का अभी तक का टर्नओवर 5 करोड़ 43 लाख का हो चुका है। इसके पश्चात फिर वह अविश्वसनीय पल आया जब देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मुझसे मेरा परिचय पूछा तब रोमांचित होते हुए मैंने बताया कि मेरा नाम संगीता मालवीय है और मैं मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से आई हूं।
संगीता मालवीय ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पूछा कि आप क्या कर रही हैं तब मैंने बताया कि आपके द्वारा 2021 में 10 हजार एफपीओ योजना बनाई गई थी उसी के तहत हमने 2021 में आत्मनिर्भर महिला फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड इछावर का गठन कर पहले ही साल में 1000 महिलाओं को जोड़कर 2 करोड़ 48 लाख का टर्नओवर हमारी कंपनी द्वारा किया गया। संगीता मालवीय से प्रधानमंत्री ने पूछा कि इससे कितने लोगो को फायदा हुआ। तो संगीता ने बताया कि अभी तक 02 हजार दीदीयां जुड़ चुकी हैं और उसमे से 1200 दीदीया लखपति की श्रेणी में आ चुकी है। संगीता बतातीं हैं कि यह मेरे जीवन की अविस्मरणीय घटना रही है जिसकी सुखद अनुभूति को अनुभव करने के लिए मैं जिला प्रशासन और आजीविका मिशन को श्रेय देती हूं।