Shahdol news, उप मुख्यमंत्री ने आई. ई.सी. कैंपन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
Shahdol news, उप मुख्यमंत्री ने आई. ई.सी. कैंपन वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
शहडोल । मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज कलेक्टर कार्यालय शहडोल के परिसर से पीएम जनमन आई ई सी कैंपन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक जैतपुर एवं पूर्व मंत्री श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती मनीषा सिंह, विधायक ब्यौहारी श्री शरद कोल, कमिश्नर शहडोल संभाग श्री श्रीमन शुक्ल, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग शर्मा, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, पूर्व अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, सदस्य योजना समिति श्री कमलप्रताप सिंह, जनपद पंचायतों के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।
गौरतलब है कि पीएम जनमन आई. ई.सी. कैंपन वैन के माध्यम से गांव-गांव जाकर प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत विशेष पिछड़ी हुई जनजातियों के लिए दी जा रही सुविधाए जिसमें सबको पक्का आवास, हर घर नल से जल,गांव गांव तक सड़क, बिजली,शिक्षा, कौशल विकास, मोबाइल मेडिकल यूनिट, सबको पोषण, उन्नत आजीविका जैसे अन्य जानकारियों से अवगत कराया जाएगा।