Shahdol news, हली- भली जानने पहुंचे गांव के प्रधान ने अकेली महिला को देख लूट ली अस्मत।
Shahdol news, हली- भली जानने पहुंचे गांव के प्रधान ने अकेली महिला को देख लूट ली अस्मत।
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है घटना को लेकर बताया जाता है कि एक सरपंच ने महिला के साथ बालात्कार किया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है मामला शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र का है जहां गांव के एक सरपंच प्रधान का कारनामा सामने आया है सरपंच ने गांव में अकेली महिला को पाकर महिला के साथ दुष्कर्म किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला गांव के सरपंच को पहले से जानती थी जान पहचान होने और सरपंच होने के चलते सरपंच महिला के घर हाल-चाल जानने पहुंचे थे उन्होंने महिला से पानी मांगा पानी लेने महिला घर के अंदर गई उस दौरान महिला घर में अकेली थी यह जानते ही सरपंच की नियति बदल गई और उसने महिला को अकेली पाकर बालात्कार की घटना को अंजाम दे दिया।
थाने में दर्ज हुआ मामला।
सरपंच द्वारा घर में अकेली महिला को देख बालात्कार किया और मौके से फरार हो गया पीड़ित महिला के परिजन जब घर पहुंचे तब महिला ने पूरी घटना बताई तब परिजन महिला को लेकर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी सरपंच के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू करती है।
क्या कहती हैं पुलिस।
महिला के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर गोहपारू थाने की पुलिस बताती है की बीते बुधवार को महिला ने थाने में शिकायत की थी पुलिस ने सरपंच के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की जांच विवेचना शुरू कर दिया है और आरोपी सरपंच की तलाश शुरू कर दिया है पुलिस द्वारा बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा