Shahdol news, कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय शहडोल के रेडियोग्राफर को किया निलंबित।

Shahdol news, कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय शहडोल के रेडियोग्राफर को किया निलंबित।

 

शहडोल। कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने आशीष दीवान, रेडियोग्राफर, जिला चिकित्सालय शहडोल को कार्याें में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) 1966 नियम 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। जारी आदेष में कहा गया है कि निलंबन अवधि में श्री आशीष दीवान, रेडियोग्राफर, जिला चिकित्सालय शहडोल का मुख्यालय कार्यालय मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी व्यौहारी में नियत किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा

ज्ञात हो कि बीते दिन मध्य प्रदेश शासन जिला कार्य समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री शहडोल में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किए थे मंत्री श्री शुक्ला ने कहा था कि सभी अस्पतालों में बेहतर चिकित्सा सेवा मरीजों को उपलब्ध कराई जाए इसके साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल पर विशेष फोकस करते हुए कहा कि जिला अस्पताल का विस्तार करने कार्य योजना बनाकर सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए नवागत कलेक्टर केदार सिंह द्वारा भी 2 दिन पहले ही जिला चिकित्सालय का भ्रमण किया गया था और वहां की सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से जानकारी ली थी और आज रेडियोग्राफर को निलंबन का आदेश जारी कर दिए हैं।

Exit mobile version