दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर एवं निलंबन की मांग
रीवा। समाजवादी पार्टी के नेता शिव सिंह एडवोकेट सपा के प्रदेश सचिव संतकुमार पटेल बसोर समाज विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बसोर ने कटनी जीआरपी थाना में दलित परिवार के साथ घटित की गई घटना को शर्मनाक बताते हुए कड़ी निंदा की है शिव सिंह ने बताया कि कटनी शहर के मंगलनगर निवासी दीपक वंशकार के खिलाफ जीआरपी से जुड़ा कोई मामला था जिस पर जीआरपी पुलिस ने दीपक वंशकार के नाबालिक पुत्र एवं मां को पकड़कर थाना ले आई इसके बाद दलित परिवार के दोनों सदस्यों नाबालिक पुत्र और मां के साथ जीआरपी महिला थाना प्रभारी की मौजूदगी में पहले नाबालिक पुत्र को बुरी तरह से तीन चार की संख्या में उपस्थित पुलिसकर्मियों ने बड़ी बेरहमी से लाठी डंडों से मारपीट किया है।
इसके बाद महिला थाना प्रभारी ने स्वयं दलित महिला के साथ लाठी डंडों से गंभीर मारपीट की उक्त घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद घटना की जानकारी ली गई उक्त घटना बेहद निंदनीय एवं शर्मनाक है शिव सिंह ने जीआरपी थाना प्रभारी सहित दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर एवं निलंबन की मांग की है सरकार तत्काल संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करें।