MP news, झूठे केस में फंसाकर 50, हजार रिश्वत ले रहा था इंस्पेक्टर तभी उठा ले गई भगवा गमछे में पहुंची लोकायुक्त टीम।
MP news, झूठे केस में फंसाकर 50, हजार रिश्वत ले रहा था इंस्पेक्टर तभी उठा ले गई भगवा गमछे में पहुंची लोकायुक्त टीम।
मध्य प्रदेश में राजस्व और पुलिस विभाग ऐसा विभाग है जहां बिना दाम दिए काम सरलता से नहीं हो पता खासकर पुलिस विभाग एक ऐसा है जहां किसी निरपराध पर भी मुकदमा दर्ज कर देना पुलिस अपनी शान समझती है हालांकि इस गंदे काम के लिए उनको मोटी रकम रिश्वत के रूप में मिलती है तभी ऐसा करते ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है जहां एक व्यक्ति को झूठे मामले में फंसा कर उपनिरीक्षक द्वारा ₹100000 रिश्वत मांगी जा रही थी उपनिरीक्षक द्वारा मांगी गई रिश्वत की रकम जब ली जा रही थी इस दौरान भगवा गमछा डाले कुछ लोग वहां पहुंचे थे जहां रिश्वत ली जानी थी जैसे ही उप निरीक्षक ने रिश्वत ली उनको भगवाधारी लोग पकड़ लिए और अपने साथ उठा ले गए घटना को देख आसपास के लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि हो क्या रहा है और यह भगवा गमछा वाले है कौन कुछ देर बाद सबको पता चल गया कि ये कोई और नहीं बल्कि लोकायुक्त टीम के लोग थे जिन्होंने उप निरीक्षक को रंगे हाथों 50,000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है।
यह था मामला।
बताया गया है कि छिंदवाड़ा कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव कि खत्म करने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत ले रहे थे तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया मामले को लेकर जो जानकारी सामने आई है बताया गया है कि दुर्गेश सोनी नामक युवक को किसी मामले में पुलिस ने 22 अगस्त की रात को गिरफ्तार किया था और फिर दूसरे दिन दुर्गेश को झूठे केस में फंसाकर उससे एक लाख रुपये मांगा गया, तब दुर्गेश ने अपने घर में रखे 25 हजार रुपये दे दिए थे 25 अगस्त को जमानत होने के बाद उप निरीक्षक जितेंद्र यादव द्वारा बाकी बचे 75000 रुपयों के लिए परेशान किया जाने लगा कि रुपए नहीं दोगे तो झूठे केस में फिर से फंसा देंगे सब इंस्पेक्टर से परेशान होकर दुर्गेश सोनी ने जबलपुर लोकायुक्त की तरफ रुख किया और वहां लिखित में शिकायत देकर सारी बात बताई जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शिकायत की तफ्तीश की तो शिकायत सही पाई गई तब लोकायुक्त टीम द्वारा भ्रष्ट उप निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया
और जैसे ही दुर्गेश सोनी द्वारा उप निरीक्षक जितेंद्र यादव को ₹50000 रिश्वत दी गई इस दौरान लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा।
भगवा गमछा डाले पहुंची थी लोकायुक्त टीम।
रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने लोकायुक्त टीम सामान्य वेशभूषा पहनावा के साथ ही भगवा गमछा डालकर चंदनगाव की एक दुकान पहुंचे थे पर जहां रिश्वत की रकम ली जा रही थी और रंगे हाथों दबोच लिया गया भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्यवाही करने वाले लोकायुक्त अधिकारी दिलीप झारवाड़े द्वारा बताया गया कि पीड़ित दुर्गेश सोनी पर छिंदवाड़ा के नेता की सुपारी देने का मामला पुलिस द्वारा बनाया गया था इस झूठे केस को रफा दफा करने के लिए उप निरीक्षक द्वारा रिश्वत ली जा रही थी।