Shahdol news, रेत माफियाओं का कहर जारी, हमले में कई लोग घायल, विधायक के बताए जा रहे रिस्तेदार
Shahdol news, रेत माफियाओं का कहर जारी हमले में कई लोग घायल।
मध्यप्रदेश के शहडोल और सीधी जिले में रेत माफियाओं का बोल वाला चलता है बीते एक साल में एक पटवारी और एक पुलिस के एएसआई की हत्या भी हो चुकी है लेकिन रेत माफियाओं पर लगाम अब तक नहीं लगी बल्कि इन घटनाओं से रेत माफियाओं का खौफ लोगों में बढ़ गया है हम जिस घटना की चर्चा करने जा रही है वह घटना भी सामान्य नहीं है बीते दिन शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र से रेत माफियाओं का कहर एक बार फिर सामने आया है जहां क्षेत्र के विधायक शरद कोल के लोगों पर ही लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किया गया है रेट माफियाओं के द्वारा किए गए हमले में प्रदीप और हीरालाल कोल समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं रेत माफियाओं का हौंसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बीते माह में जो भी घटनाएं हुई हैं इससे अवैध रेत कारोबार पर तो असर नहीं पड़ा बल्कि लोगों में पूर्व की घटनाओं को लेकर खौफ अधिक बढ़ गया है खनिज विभाग, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी रेत माफियाओं की गुंडागर्दी पर लगाम लगाने में कहीं ना कहीं कमजोर दिखाई देता है।
इनके ऊपर हुआ जानलेवा हमला।
शहडोल जिले में रेत माफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अनुमान पूर्व में हुई हत्याओं से सहज ही समझा जा सकता है और इस बार की घटना में भी पूर्व की ही तरह बड़ी वारदात हो सकती थी गनीमत रही की लाठी डंडों तक ही घटना की रूपरेखा सीमित रही और लोगों की जान बच गई बताया जाता है कि जिनके साथ मारपीट हुई है वो क्षेत्रीय विधायक के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं गुंडो की हिम्मत देखिए की विधायक के रिश्तेदारों को भी उन्होंने नहीं छोड़ा बता दें कि शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम रसपुर में रेत माफियाओं ने प्रदीप कोल, हीरालाल कोल और उनके साथी पुष्पेंद्र पाठक पर जानलेवा हमला करते हुए लाठी-डंडों से पीटा है यह घटना बीती देर रात की बताई गई है जहां रेत से भरे ट्रैक्टर को ले जाते समय घटना हुई है।
यहां हुई घटना।
घटना को लेकर बताया गया है कि जिन लोगों पर रेत माफियाओं ने हमला किया है वो विधायक के रिश्तेदार हैं उनके साथ मारपीट हुई पुलिस मामला भी नहीं दर्ज कर रही थी लेकिन विधायक के रिश्तेदार होने के कारण देर सबेर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है घटना ब्यौहारी थाना से 6 किलोमीटर दूर ग्राम रसपुर में हुई है जहां बीती देर रात जब गांव के रास्ते से रेत माफिया धड़ल्ले से ट्रैक्टर से रेत परिवहन कर रहे थे इसी दौरान मारपीट की घटना घटित हुई है गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।
पूर्व की खौफनाक घटनाएं।
ज्ञात हो कि इस घटना से पहले रेत माफियाओं द्वारा पटवारी और ASI की हत्या की जा चुकी हैं इसके अलावा एक तहसीलदार और फिर माइनिंग टीम के लोगों पर भी पूर्व में जानलेवा हमला किया जा चुका है। पूर्व में हुई घटनाओं से रेत कारोबारियों के काम धंधे पर कोई असर नहीं पड़ा बल्कि उनकी दहशत लोगों में और बढ़ गई है।