आपातकालीन सेवा 108 द्वारा दी जाने वाली सेवाएं हर व्यक्ति तक सुलभ हो, कम समय मे इंसीडेंट पॉइट पर पहुंचे : डॉ संजीव शुक्ला

0

 

आपातकालीन सेवा 108 द्वारा दी जाने वाली सेवाएं हर व्यक्ति तक सुलभ हो, कम समय मे इंसीडेंट पॉइट पर पहुंचे यह मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है: डॉक्टर संजीव शुक्ला सीएम एच ओ

 

 

 

 

सी एम एच ओ रीवा के आदेशानुसार रीवा जिले के अंतर्गत संचालित 108 वाहनों का शुरू हुआ ऑडिट

 

 

रीवा जिले मे संचालित 108 वाहनों के स्टाफ, एंबुलेस के अंदर चिकित्सी उपकरणों और रिस्पॉन्स टाइम लेकर लगातार आरोप लगते रहे जिसके संबंध मे सी एम एच ओ रीवा कड़ा रुख अपनाते हुए जिला समन्वयक 108 को नोटिस देते हुए आदेशित किया है की संचालित सभी *एएलएस* ओर *बीएलएस* एंबुलेंस मे आ रही कमियों को दूर करें और साथ ही स्टाफ को मरीजों से सकारात्मक व्यवहार करें… भविष्य मे किसी प्रकार कि शिकायत प्राप्त होने पार आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी

इसी तारतम्य मे नोडल ऑफिसर ऋषि राज गौतम द्वारा 03/05/2024 को एक *एएलएस* ओर और दो *बीएलएस* एंबुलेंस का ऑडिट किया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.