कमर्जी पुलिस ने डबल मर्डर का 24 घंटे में किया खुलासा घर मे सो रहे दंपत्ति की हुई थी हत्या।
जमीनी विवाद के चलते छोटे भाई के लड़के ने साले के लड़के व मौसी के लड़के के साथ मिलकर की थी हत्या।
विराट वसुंधरा, सुभाष तिवारी, ब्यूरो
सीधी: बीते सोमवार की रात कमर्जी थाना अंतर्गत बरिगंवा मे घर मे सो रहे दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।दोनो के शव बिस्तर पर लहूलुहान पड़े मिले थे।पुलिस ने तत्काल दो संदेहियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ में जुट गई थी।पुलिस के मौके पर पहुंचने के दौरान जमीनी विवाद मे हत्या करने की आंशका जताई गई थी। जहां कमर्जी पुलिस ने 24 घटें के अंदर अंधी हत्या का खुलासा किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 18 सितंबर को राजेंद्र साकेत पिता रामलाल साकेत निवासी ग्राम बरिगवां ने सूचना दिया कि घर मे मेरी मां बसंती साकेत एवं पिता रामलाल साकेत थे जो रात मे घर मे सो रहे थे। 19 सितबंर की सुबह 10 बजे के लगभग उनके घर जाकर देखा तो पिता रामलाल साकेत 58 वर्ष एवं मां बसंती साकेत घर के अंदर एक खटिया मे खून से लतपथ पडे़ हुए थे और खटिया के नीचे सिर की तरफ जमीन में काफी खून फैला हुआ था।जब नजदीक जाकर देखा तो मेरे माता पिता मृत हालत मे पड़े थे,पिता रामलाल के दाहिने कनपटी में धारदार हथियार की गंभीर चोट लगी हुई थी एवं मां बसंती साकेत के गले में बाए तरफ गला,कंधा में धारदार हथियार की गभींर चोटे लगी हुई थी,मेरे माता पिता को कोई अज्ञात व्यक्ति घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दिया है।
दोहरी अंधीहत्या की सूचना तत्काल थाना प्रभारी भूपेश बैंस पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद्र श्रीवास्तव,एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिए जो घटना स्थल पर मृतक के घर मे कमरे के अंदर एक ही खटिया में रामलाल साकेत एवं बसंती साकेत का शव पाया गया। मृतक रामलाल के सिर व चेहरे में एवं मृतिका बसंती के चेहरे व गर्दन में किसी धारदार हथियार से निर्ममता पूर्वक हत्या करना पाया गया। इस दोहरी अंधी हत्याकाण्ड का घटना स्थल पर सुक्ष्मता पूर्वक अवलोकन कर घटना स्थल पर ही पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा मामले की विवेचना और अज्ञात आरोपियो की तलाश करने एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कमर्जी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा विवेचना में मामूर शुदा मुखविरों से प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि मृतक रामलाल साकेत का उसके छोटे भाई रामदास साकेत के साथ जमीन संबंधी विवाद है जो बनारस में रहता है तथा उसका एक लडका धनंजय साकेत मृतक के घर के पास ग्राम बरिगवा में रहता है जो आए दिन जमीन को लेकर मृतक रामलाल साकेत को जान से मारने की धमकी देता था उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए संदेही धनंजय साकेत पिता रामदास साकेत निवासी बरिगवां को दस्तयाव कर सूक्ष्मता से पूंछतांछ किया गया जिसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए जमीन संबंधी पुराने विवाद को लेकर18-19 की दरम्यानी रात 12.30 बजे के लगभग अपने साला का लडका रोहित पिता अनिल कुमार साकेत 19 वर्ष निवासी कोटिगांव जिला जौनपुर उप्र एवं अपनी मौसी का लडका शिवम साकेत पिता सौखीलाल साकेत 19 वर्ष निवासी डेरा के साथ मिलकर अपने बडे बाबू रामलाल साकेत एवं बडी मां बसंती साकेत को उनके घर मे सोते समय रात 12.30 बजे जाकर कुल्हाडी से सिर मे मारकर दोनो की हत्या कर देना बताया एवं घटना उपरांत कुल्हाडी घर के पास छिपा देना बताया जो आरोपियो के बताए गए अनुसार पेश करने पर कुल्हाडी को जप्त किया गया।पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां आरोपियों को जिला जेल पड़रा मे दाखिल कराया गया है।
ये आरोपी हत्या मे रहे शामिल:-*श
01- धनंजय साकेत पिता रामदास साकेत 31 वर्ष निवासी बरिगवां
0 2 – रोहित पिता अनिल कुमार साकेत 19 वर्ष निवासी कोटिगांव जिला जौनपुर उप्र
03- शिवम साकेत पिता सौखीलाल साकेत 19 वर्ष निवासी डेरा शामिल रहे।
जमीनी विवाद को लेकर की गई थी हत्या:-
दंपती की हत्या के मामले मे जमीन विवाद सामने आया था।बताया गया है कि छोटे भाई का लड़का ने अपने बड़े बाबू एवं बड़ी मम्मी की हत्या साले के लड़के व मौसी के लड़के के साथ मिलकर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है।
पुलिस अधीक्षक करेंगे टीम को नगद राशि से पुरस्कृत:-
बीते दिनो कमर्जी थाना अंतर्गत बरिगंवा गांव मे घर मे सो रहे दंपती की धारदार हथियार से हत्या करने वाले आरोपियों का खुलासा करने वाले पुलिसकर्मियों की टीम को पुलिस अधीक्षक ने नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।
टीम मे ये रहे शामिल:-
एसडीओपी आशुतोष द्विवेदी,थाना प्रभारी कमर्जी भूपेश बैस,चौकी प्रभारी पिपरांव विवेक द्विवेदी,उप निरीक्षक वंदना द्विवेदी,एएसआई मोतीलाल रावत,केशरी प्रसाद पाण्डेय, पुष्पेन्द्र तोमर,विनोद त्रिपाठी,प्रआरक्षक सुरेश रावत, केशव सिंह, संदीप पाण्डेय,महिला प्रधान आरक्षक सविता साकेत, आरक्षक संदीप चतुर्वेदी, सोनू यादव, ललितशंकर मिश्रा ,सतीष मिश्रा, चेतना सिंह,सुनील डावर, विपिन त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।