Maihar news, एक युद्ध नशे के विरुद्ध” पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Maihar news, एक युद्ध नशे के विरुद्ध” पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सिरप के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार।
ब्यूरो डॉ. राजकुमार गौतम
मैहर। जिले की थाना देहात पुलिस में अवैध कब सिरप के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी को अंजाम दिया है। आरोपियों के पास से पुलिस को 1.05 पीले रंग की प्लास्टिक की बोरियों के अन्दर 981 शीशी विग्स कंपनी की आनरेक्स नशीली कफ सिरप जिसकी कीमत 1,66,770 रु है बरामद की गई।साथ ही एक अदद टवेरा कार कीमती 12 लाख रूपये व एक अदद अपाची मोटर साईकल कीमती एक 1.40 लाख रूपये, 05 नग मोबाईल फोन कीमती 60 हजार रूपये आरोपियों के पास से जप्त किए गए। जब तो सदा सभी वस्तुओं की कुल कीमत 15,66,770 रुपए बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर 2024 को दौरान वाहन चेकिंग देहात पुलिस को मोटरसायकल मे दो युवक मिले जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे हमराही स्टाफ की मदद से पकड़ा जाकर उनसे पूछताछ की गई तो उन्होने अपना नाम अनूप पटेल निवासी लालपुर एवं पीछे बैठा व्यक्ति सुरेश (परिवर्तित नाम) निवासी मौहट का होना बताया तथा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर ये पुलिस की रैकी करते अमरपाटन तरफ से आना व पीछे से टवेरा कार क्र. UP76V6085 में कोरेक्स तस्कर प्रयागराज (उ.प्र.) तरफ के लोग कोरेक्स नशीली सीरप लेकर आना बताया गया।
पुलिस द्वारा उनके बताए अनुसार टवेरा वाहन का इंतजार किया गया जो थोडी देर बाद अमरपाटन तरफ से मैहर तरफ टवेरा कार क्र. UP76V6085 आते दिखाई दी जिसे रोक कर देखा गया । कार मे तीन व्यक्ति बैठे हुए थे जिनका नाम पता पूछा जो टबेरा चालक अपना नाम रामबली पटेल पिता जगजीवन पटेल उम्र 24 वर्ष, मोहित पटेल पिता विमलेश पटेल उम्र 19 वर्ष धीरज कुमार भारतीया पिता उदय राज भारतीया उम्र 28 वर्ष सभी निवासी बसहरा थाना लालापुर जिला प्रयागराज (उ.प्र.) के निवासी होना बताया।उक्त वाहन की तलाशी मे पीछे पाँच पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी जिसमे शीशिया भरी प्लास्टिक तार से सीली हुई पाई गई ।पाँचो बोरियाँ खोलकर देखा गया तो उन बोरियो में कुल 981 शीशी अबैध नशीली आनरेक्स कोडीन फास्फेट युक्त कफ शिरफ कीमती 1,66,770 रूपए की पाई गई। जिसे मौके पर
जप्त किया जाकर कब्जे पुलिस लिया गया एवं मौके पर परिवहन में प्रयुक्त टवेरा कार क्र. UP76V6085 कीमती 12 लाख तथा 05 नग मोबाईल कीमती 60 हजार एक नग मोटर साईकल बिना नम्बरी अपाची सफेद रंग की जिसका इंजन नम्बर AE8ER2116392 तथा चेचिस नम्बर MD634BE81R2E16499 किमती एक लाख चालीस हजार कुल कीमती 15,66,770 रु का मौके जप्त किया गया।
आरोपी उपरोक्त का यह कृत्य धारा 8, 21, 22, 29 NDPS एक्ट तथा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने से थाना देहात में अपराध क्र. 226/24 का पंजीबद्ध किया जाकर उपरोक्त पांचो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । पुलिस ने बताया कि पकड़े गये बदमाश उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के शातिर अपराधी है । संबंधितों का उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के जिलो से रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
थाना देहात पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें रामबली पटेल पिता जगजीवन पटेल उम्र 24 वर्ष, मोहित पटेल पिता विमलेश पटेल उम्र 19 वर्ष,धीरज कुमार भारतीया पिता उदय राज भारतीया उम्र 28 वर्ष सभी निवासी बसहरा थाना लालापुर जिला प्रयागराज (उ.प्र.), अनूप पटेल पिता रामसनेही पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी लालपुर वार्ड नम्बर 03 थाना अमरपाटन जिला मैहर अपचारी बालक सुरेन्द सिहं (परिवर्तित नाम) आदि हैं। दो आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है । इनमें से शिवम उर्फ विवेक पटेल निवासी मौहट थाना अमरपाटन तथा शेखर पंडित निवासी बसहरा थाना लालापुर जिला प्रयागराज (उ.प्र.) फरार हैं। पुलिस की इस कामयाबी मे निरीक्षक के. एन बंजारे थाना प्रभारी थाना देहात उनि. नागेश्वर मिश्रा, उनि बंदना द्विवेदी, सउनि अनूप सिंह, सउनि बी. एल रावत प्र.आर. 103 रवि सिंह आर. 864 संजय यादव, आर. 167 प्रकाश कुशवाहा, आर. 1052 सौरभ लखेरा, आर. 165 सत्यनारायण गुप्ता, आर. 347 शिवराज गुर्जर, आर. विमलेश यादव, आर. संतोष पटेल, आर. विकाश शिवहरे की सराहनीय भूमिका रही।