Shahdol news, पुलिस महा निरीक्षक एवं कलेक्टर ने सोन नदी घाट का किया निरीक्षण।

Shahdol news, पुलिस महा निरीक्षक एवं कलेक्टर ने सोन नदी घाट का किया निरीक्षण।

 

शहडोल । पुलिस महा निरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, एवं शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक ने आगामी दिनों में होने वाले गणेश विसर्जन के लिए स्थल दियापीपर सोन नदी घाट का निरीक्षण किया है।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं के लिए आने जाने हेतु मार्ग का समतलीकरण का कार्य किया जाए। कलेक्टर ने नदी घाट में विसर्जन स्थल पर समुचित लाइटिंग, वाहन पार्किग, घाट में बैरिकेटिंग, रस्सी, गोताखोरों जैसी अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दीवान, तहसीलदार श्रीमती दिव्या मरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

Exit mobile version