Sidhi news:10 वर्ष से फरार हत्या के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Sidhi news:10 वर्ष से फरार हत्या के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीधी-सीधी कोतवाली पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न मामलों में 10 वर्ष से फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय से मिली जानकारी अनुसार हत्या, हत्या का प्रयास एवं चोरी के मामले में 10 वर्षो से फरार स्थाई वारंटी को 1400 किलोमीटर दूर सिलवासा दादर नगर हवेली से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी स्थाई वारंटी संतोष बसोर पिता सुखलाल बसोर उम्र 35 वर्ष निवासी उत्तरी करोदिया थाना कोतवाली बीते दस वर्षों से फरार चल रहा था।आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा प्र.क्र. 01/11 धारा 302, 201, 34 ताहि0, प्र.क्र. 83/2009 धारा 307, 333 ताहि. एवं चोरी के अन्य 05 प्रकरणों के तहत स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसे मुखबिर की सूचना पर सिलवासा दादर नगर हवेली से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहा से न्यायालयीन आदेश पर जेल पहुंचाया गया है। उक्त वारंटी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय, उपनिरीक्षक विवेक द्विवेदी, आरक्षक अक्षय तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।