कमलनाथ के सवालों से घिरे शिवराज आदिवासियों का मामला आया सामने  जानिए पूरा सच..?

0

श्योपुर कलेक्टर: मध्य प्रदेश(MP) में विधानसभा चुनाव(Assembly elections) से पहले आदिवासियों पर सियासी पारा गरम है. सीधी में पेशाब करने की घटना और अनूपपुर(Anuppur) में बीजेपी(BJP) नेता द्वारा बुजुर्ग की चप्पलों से पिटाई के बाद अब श्योपुर(Sheopur) कलेक्टर संजय कुमार(Collector Sanjay Kumar) द्वारा आदिवासियों की जमीन बाहरी राज्यों के लोगों को दिए जाने का खुलासा होने के बाद हंगामा मच गया है. आदिवासियों के अधिकारों को लेकर कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी और शिवराज सरकार(Shivraj Govt) पर हावी हो गई है. इस बीच, पीसीसी चीफ(PCC Chief) और पूर्व सीएम कमल नाथ (CM Kamal Nath) ने एक्स पर पोस्ट कर सीएम(CM) पर न सिर्फ आदिवासियों पर अत्याचार का आरोप लगाया, बल्कि 5 सवाल भी पूछे-कमलनाथ के सवालों से घिरे शिवराज आदिवासियों का मामला आया सामने  जानिए पूरा सच..?

कमलनाथ ने पोस्ट पर क्या लिखा-

कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि शिवराज जी, आप भ्रष्टाचार में नवाचार की पाठशाला बन गए हैं। आपने आदिवासियों पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी हैं. अब तक जनता आरोप लगाती थी, लेकिन अब सरकारी अधिकारी भी इस पर मोहर लगा रहे हैं. आदिवासी बहुल श्योपुर जिले के कलेक्टर ने खुलासा किया है कि जिले में बड़े पैमाने पर बाहरी लोगों को अवैध पट्टे दिए गए हैं. आदिवासियों के नाम पर दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के लोगों को पट्टे दिये गये। आपकी पूरी सरकारी मशीनरी इस घोटाले में शामिल है. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने भी इस पूरे मामले में शिवराज सरकार को घेरा है और जवाब मांगा है. आनंद ने पूछा है कि ये पट्टे बाहरी लोगों को क्यों दिए गए, आपकी सरकार ने कितना कमीशन खाया? ये सारी जानकारी जनता के सामने रखें.

कमलनाथ ने शिवराज से पूछे ये 5 सवाल-

1- आदिवासी समाज आपसे पूछता है कि आपने उनकी जमीन क्यों हड़पी?
2- जब जमीन की अदला-बदली इतने लंबे समय से चल रही थी तो आप चुप क्यों रहे?
3- कलेक्टर का घोटाला उजागर करने के बाद भी आपने चुप्पी साध रखी है?
4- क्या आप बताएंगे कि पट्टा घोटाले में आपकी कमीशन राज सरकार ने कितना कमीशन लिया?
5- क्या आप बता सकते हैं कि ये पट्टे किसे दिए गए और इनका बीजेपी से क्या कनेक्शन है?

क्या है पूरा सच-

दरअसल, दो महीने पहले श्योपुर जिले में पदस्थ हुए कलेक्टर संजय कुमार एक के बाद एक सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक निजी इंजीनियर के यहां छापेमारी कर मनरेगा से जुड़े 61 पंचायतों के दस्तावेज जब्त किये थे और अब उन्होंने एक नया खुलासा किया है. उनका कहना है कि, ”श्योपुर जिले में अधिकांश सरकारी जमीन के पट्टे ऐसे लोगों को बांटे गए हैं जो मध्य प्रदेश के निवासी नहीं हैं. ऐसे लोगों में दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई लोग शामिल हैं। इन लोगों ने सरकारी अधिकारियों और पटवारियों से मिलीभगत कर यह जमीन अपने नाम कर ली है और अब इसे बेचने की कोशिश कर रहे हैं.

कलेक्टर की चेतावनी-

कलेक्टर संजय कुमार ने ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर वे आकर अपनी जमीन नहीं देंगे तो सरकार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. लेकिन अगर मध्य प्रदेश के जिले में कोई बाहरी व्यक्ति आकर जमीन पर कब्जा कर लेता है और वह भी अवैध तरीके से तो यह निश्चित रूप से किसी भी तरह से क्षम्य नहीं है। यदि वह सेवानिवृत्त हो जाते हैं या कहीं और तैनात हो जाते हैं, तो भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

धारा 144 करेगी आवारा पशुओं का नियंत्रण कलेक्टर मऊगंज एक्शन मोड पर।

कांग्रेस कि जन आक्रोश यात्रा का नेतृत्व कर रहे अजय सिंह का काफ़िला पहुंचा बैकुंठपुर क्षेत्र, कार्यकर्ताओ व जनता में भरा जोश..

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.