Hindi News: दिल्ली सरकार ने कहा खेतों में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करवाएगी जानिए पूरी जानकारी

पराली जलाने(Stubble burning) से होने वाले प्रदूषण(Pollution) को रोकने(To stop) के लिए दिल्ली सरकार(Delhi government) ने तैयारी शुरू कर दी है.

सरकार ने पराली को पचाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करने का फैसला किया है. यह छिड़काव पूरी तरह से नि:शुल्क होगा.विकास मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

उन्होंने अधिकारियों को खेतों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. बायो डी-कंपोजर के छिड़काव के लिए 11 टीमों का गठन किया गया है. बैठक के बाद गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के दौरान प्रदूषण के समाधान के लिए विंटर एक्शन प्लान पर काम शुरू हो गया है.

प्रदूषण कम करने के लिए 15 बिंदुओं पर फोकस करते हुए विभिन्न विभागों के साथ संयुक्त योजना बनाई जा रही है। इसमें पराली भी शामिल है, जिसके जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है। जब दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलना शुरू होती है तो उसका धुआं पूरी दिल्ली को अपने आगोश में ले लेता है।

इसी को रोकने के लिए हमने दिल्ली में कूड़ा नहीं जलाने का फैसला किया है, इसे पिघलाने के लिए सरकार मुफ्त बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने दिल्ली में बासमती और गैर-बासमती धान के सभी खेतों में मुफ्त बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करने का फैसला किया है. इसके लिए कृषि विभाग की ओर से किसानों से फॉर्म भरवाया जा रहा है, सर्वे के बाद छिड़काव का काम शुरू होगा.

Exit mobile version