चित्रकूट में ट्यूशन टीचर ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
चित्रकूट में ट्यूशन टीचर ने किया नाबालिग से दुष्कर्म
सतना ।जिले की धार्मिक नगरी चित्रकूट में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक ट्यूशन टीचर ने रिश्तेदारी का नाजायज फायदा उठाते हुए एक नाबालिग के साथ दरिंदगी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट थाना अंतर्गत कस्बे में 9 वर्ष 10 माह की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना हुई है। उसके साथ दरिंदगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि परिवार का रिश्तेदार और मासूम बालिका का ट्यूशन टीचर ही निकला। शनिवार को मामला चित्रकूट थाना पुलिस के पास पहुंचने के चंद घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसडीओपी रोहित राठौर ने बताया कि आरोपी शिवम सेन पिता छोटेलाल सेन (20) को शिकायत मिलने के 3 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी नाबालिग और उसकी छोटी बहन को उनके घर जा कर ट्यूशन पढ़ाता था। वह परिवार का रिश्तेदार भी था लिहाजा बच्चियों के माता – पिता उस पर भरोसा भी करते थे। लेकिन उसने रिश्तों और विश्वास की धज्जियां उड़ाते हुए घिनौनी घटना को अंजाम दिया। बच्चियों के माता – पिता के घर पर नहीं होने पर उसने सूनेपन का बेजा फायदा उठाया और दरिंदगी पर उतर आया। माता – पिता के घर लौटने पर पीड़िता ने उन्हें रोते हुए आपबीती सुनाई, जिसके बाद मामला थाना पहुंचा।