बीएसनएएल ऑफिस में चोरों ने किया हाथ साफ

बीएसनएएल ऑफिस में चोरों ने किया हाथ साफ

छिंदवाड़ा. चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि वे शासकीय कार्यालयों को अपना निशाना बना रहे है. ही हा धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वनगांव में अज्ञात चोरों ने बीएसएनएल ऑफिस में घुस कर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. एसडीई ग्रामीण रोहित माइकल ने बताया कि शुक्रवार की शाम को रोजाना की तरह ऑफिस बंद कर दिया गया था तब देर रात्रि अज्ञात चोर ऑफिस का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए.

 

चोरों ने अल्का टेल टूजी बीटीएस की टीआरई, कम्मानर एवं लेड लाइन के कार्ड्स चोरी कर फरार हो गए. सुबह जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे तो उन्होंने ऑफिर में लगा ताला टुटा हुआ पाया और कीमती उपकरण चोरी होना पाया जिसके बाद उक्त बात की शिकायत धरमटेकड़ी चौकी में की गई है. चोरों द्वारा चोरी किए उपकरणों की कीमत 25 से 30 हजार रुपए की है

Exit mobile version