MP News: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने बढ़ेगी सैलरी

0

MP News : आपको बता दे कि CM शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में संविदा कर्मचारियों (contract employees) को बड़ी सौगात देते हुए उन्हें नियमित पदों के बराबर वेतनमान देने की घोषणा की थी, इस घोषणा के बाद संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ (salary increase) गया है, अब मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद विभागों ने समतुल्यता तय कर दी है, नए वेतनमान के आदेश जारी हो गया हैं-

MP News: संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, अब हर महीने बढ़ेगी सैलरी

PHE विभाग ने जारी किये समकक्षता आधार पर वेतनमान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने राज्य स्तरीय सलाहकार, जिला स्तरीय सलाहकार, विकासखंड स्तरीय समन्वयक, डाटा एंट्री आपरेटर, सहित अन्य संविदा कर्मचारियों की समकक्षता निर्धारित करते हुए नए वेतनमान के आदेश जारी कर दिए है। इसी तरह अन्य विभागों में भी प्रक्रिया की जा रही है।

राज्य स्तरीय सलाहकार मैट्रिक्स 13 में शामिल

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 13 के अनुसार वेतन मिलेगा, इन्हें अब प्रतिमाह 87,900/- रुपये मिलेंगे। जिला स्तरीय सलाहकार को मैट्रिक्स लेवल 10 दिया गया है, इन्हें अब प्रतिमाह 55,900/- रुपये मिलेंगे, इसी तरह विकासखंड स्तरीय समन्वयक को मैट्रिक्स लेवल 8 है उन्हें हर महीने 42,900/- रुपये मिलेंगे।

डाटा एंट्री ऑपरेटर को अब 25,500 रुपये प्रति माह मिलेंगे

विभाग में कार्यरत संविदा डाटा एंट्री ऑपरेटरों को मैट्रिक्स लेवल 4 पर रखा गया है। उन्हें अब 25,500 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा. इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने संविदा कर्मचारियों को उनके रैंक के अनुसार नए मैट्रिक्स में शामिल कर वेतनमान तय कर दिया है, अब सभी को हर महीने बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा.

Indore News: इंदौर में बड़ा हादसा, स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, कई छात्र घायल

कमलनाथ के सवालों से घिरे शिवराज आदिवासियों का मामला आया सामने  जानिए पूरा सच..?

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.