मध्य प्रदेश
MP : प्रोफेसर ने छात्रों से जीते-जी लिखवाया उनका शोक संदेश

इंदौर. ‘विश्वास करना कठिन है कि …अब हमारे साथ नहीं है। आपकी यादें कभी नहीं भूल सकेंगे। दु:ख के साथ सूचित करना पड़ रहा है…कुमार नहीं रहे।’ ऐसे संदेश मौत के बाद लिखते हैं। लेकिन देवी अहिल्या विवि में एमबीए विद्यार्थियों से यह शोक संदेश लिखवाया। स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के प्रो. अतुल भरत ने विद्यार्थियों को खुद का शोक संदेश लिखने का असाइनमेंट दिया। इस पर पूर्व कार्य परिषद सदस्य आलोक डावर ने प्रोफेसर पर कार्रवाई की मांग की है।
ये पढ़ाई का हिस्सा है
प्रोफेसर अतुल भरत का कहना है असाइनमेंट पढ़ाई का तरीका है। क्रिएटिव थिंकिंग का हिस्सा है। शोक संदेश लिखवाने का उद्देश्य है कि छात्र जानें कि दुनिया उन्हें कैसे याद करे। उन्हें अपने अस्तित्व का पता होना चाहिए।