SATNA NEWS || SATNA TODAY NEWS||सतना न्यूज़ ||हिंदी न्यूज़ || TOP 4 NEWS SATNA || विराट वसुंधरा न्यूज़

धमकाने वाले पर केस

सतना . जिला अस्पताल में दो जूनियर डॉक्टरों व स्टॉफ नर्स को धमकाने वाले युवक के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस में एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी विक्रम चांदवानी निवासी सिंधी कैम्प किसी मरीज से मिलने जिला अस्पताल गया था। वहां किसी बात पर मेडिकल स्टॉफ से बहस होने पर उसने बाहर से भीड़ बुलवाकर पिटवाने की की धमकी दी थी। सिविल सर्जन ने थाना में शिकायती पत्र दिया था। एक वीडियो भी मिला था जिसमें आरोपी वार्ड में मेडिकल स्टॉफ को धमकाते दिख रहा है।

खदान में डूबा किशोर

सतना . शहर के सिविल लाइन थाना के करही कोठार में शनिवार को खदान में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वहीं का रहने वाला दिलशाल कोल 12 वर्ष गांव के पास स्थित खदान में नहाने गया था। पानी से लबालब भरी पुरानी खदान में वह नहाने के दौरान डूब गया। काफी देर बाद उसका शव मिला।

करंट से युवती की मौत

सतना . मैहर जिले के देहात थाना अंतर्गत गुड़ेरुआ गांव में विद्युत करंट लगने से एक युवती की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 19 वर्षी ंय कमला साकेत पिता संतशरण सुबह 11 बजे खेत गई थी। रास्ते में रामकरण के खेत के पास कंटीली तार पार करते हुए करंट की चपेट में आ गई। कंटीली तारों में करंट जानबूझकर पहले से प्रवाहित किया गया या फिर ऊपर से कोई तार टूटने से करंट फैला, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

छात्रा से दुष्कर्म

सतना  चित्रकूट में ट्यूशन पढ़ाने वाले एक युवक ने शुक्रवार को दस साल की छात्रा से उसके घर पर दुष्कर्म कर दिया। मास्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि शिवम सेन (20) पिता छोटेलाल निवासी वार्ड 3 हरिजन बस्ती कामता कुछ समय से दस साल की एक छात्रा के घर ट्यूशन पढ़ाने जा रहा था। शुक्रवार शाम को युवक ने छात्रा को अकेला पाकर दुष्कर्म कर दिया। लड़की की मां उस समय किसी काम से बाहर गई थी।

Exit mobile version