MP के लाखों युवाओं को मिली बड़ी सौगात, CM शिवराज आज बांटेंगे स्वरोजगार के लिए 2300 करोड़ का लोन, 71 हजार को रोजगार भी मिलेगा

0

MP Youth Employment: आप सभी को बता दे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों में 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक के निवेश वाली 1708 MSME इकाइयों और 43 इकाइयों का उद्घाटन करेंगे, 307 MSME इकाइयों और 17 क्लस्टरों और 26 संभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और उद्घाटन किया जाएगा, पढ़े पूरी खबर-

MP Youth Employment/Shivraj Singh Chouhan : मध्य प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए अच्छी खबर है. आज प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान 3 लाख से ज्यादा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 2300 करोड़ रुपये से ज्यादा का ऋण वितरित करेंगे. वही सीएम 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपये तक का लोन बांटेंगे. विभिन्न जिलों में 1708 एमएसएमई इकाइयां। रु. 43 निवेश इकाइयां भी लॉन्च की जाएंगी. औद्योगिक परियोजना से 71,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

3 लाख युवाओं को मिलेगा लाभ

दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार 22 सितंबर को उज्जैन में प्रदेशव्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 2300 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण वितरण की पहल से 3 लाख से अधिक युवा विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं के तहत स्व-रोजगार से जुड़ेंगे।

निवेश इकाई का उद्घाटन और भूमि पूजन भी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभिन्न जिलों में 10 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक के निवेश वाली 1708 एमएसएमई इकाइयों और 43 इकाइयों का उद्घाटन करेंगे. 307 एमएसएमई इकाइयों और 17 क्लस्टरों और 26 संभागीय औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और उद्घाटन किया जाएगा। इन परियोजनाओं में 71 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. सभी जिलों में स्थानीय जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रोजगार दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने ये निर्देश दिये हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाए तथा सफल उद्यमियों एवं स्वरोजगार वाले युवाओं के अनुभव को प्रदेश के अन्य उद्यमियों एवं युवाओं के साथ साझा करने की व्यवस्था की जाये। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए प्रेरणादायक एवं मार्गदर्शक साबित होगा। यह आयोजन उज्जैन के ग्रीन गेट के पास होगा। इस कार्यक्रम का विभिन्न सामाजिक और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्लेटफार्मों और चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

मेघदूत पार्किंग/भोजन क्षेत्र का उद्घाटन किया जाएगा

मुख्यमंत्री चौहान उज्जैन स्मार्ट सिटी द्वारा 11 करोड़ 9 लाख रुपये की लागत से निर्मित मेघदूत पार्किंग और महाकाल सार्वजनिक परिसर में 27 करोड़ रुपये की लागत से महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा निर्मित अन्न क्षेत्र का लोकार्पण करेंगे। मंदिर समिति द्वारा 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भक्ति निवास और 17 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले सुविधा केंद्र का भी भूमिपूजन किया जाएगा.

MP News: विधायक ने  खुद बताया की मेरी जान खतरे में  : कहा- पूर्व मंत्री ने धोखा दिया और मौत भी चुन ली, अब मेरा नंबर है, मैं मर जाऊंगा  जानिए पूरी जानकारी

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने खेला बड़ा दाव, जीतू पटवारी को दी बड़ी जिम्मेदारी

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.