Shahdol news, 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के नवीन आधार पंजीयन हेतु आधार केन्द्र अधिकृत देखे लिस्ट।
Shahdol news, 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के नवीन आधार पंजीयन हेतु आधार केन्द्र अधिकृत देखे लिस्ट।
शहडोल प्रबंधक जिला ई-गवर्नेस स्वप्निल जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि शहडोल जिले में जिन लोगों ने 18 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त कर ली है उन नागरिकों के नवीन आधार बनाए जा रहे है आधार पंजीयन हेतु शहडोल जिले में विभिन्न स्थानों में आधार केन्द्र अधिकृत किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पोस्ट ऑफिस अमलई कालरी, मेन रोड अमलई कालरी जिला शहडोल, 484116, पोस्ट ऑफिस एपी मिल, अमलई कालरी, जिला शहडोल, 484117, पोस्ट ऑफिस ब्यौहारी, अमर पैलेस के पास जिला शहडोल 484774, पोस्ट ऑफिस बुढार, बुढार जिला शहडोल 484110, पोस्ट ऑफिस धनपुरी, मेन रोड धनपुरी जिला शहडोल 484114, पोस्ट ऑफिस जयसिंहनगर, मेन रोड जयसिंहनगर, जिला शहडोल 484771, पोस्ट ऑफिस शहडोल, मेन रोड मोबाईल किट शहडोल, जिला शहडोल 484001, पोस्ट आफिस शहडोल, नगर पालिका के बगल में जिला शहडोल, 484001, लोक सेवा केन्द्र ब्यौहारी, जिला शहडोल 484774 में आधार केन्द्र अधिकृत किए गए हैं। नागरिक वैद्य दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय में पंजीयन की कार्यवाही करा सकते हैं।