MP News: एक संत ने कहा- बीजेपी को सनातन को बढ़ावा देना है तो 5% सीटों पर संतों को  मौका दें

0

उज्जैन(Ujjain) के एक संत ने आर एस एस(Saint RSS) प्रमुख मोहन भागवत(Mohan Bhagwat) को पत्र लिखकर कहा कि अगर बीजेपी सनातन(eternal) को बढ़ावा देना चाहती है तो संतों को पांच फीसदी सीटें(Five Percent Seats) दें-

सनातन धर्म वर्तमान समय में पूरे देश की राजनीति का केंद्र बन गया है। जहां एक ओर भारतीय जनता पार्टी सनातन धर्म के माध्यम से भारत में राम राज्य की परिकल्पना को पूरा करने की बात करती है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के विरोध में खड़े दलों ने अपना पूरा ध्यान सनातन धर्म और संस्कृति के पूर्ण विनाश पर केंद्रित कर दिया है। .हो गया है ऐसे ही एक क्रांतिकारी संत डॉ. उज्जयिनी में। अवधेशपुरी महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को पत्र लिखकर यह अनूठी मांग की है कि देश में सनातन धर्म की परिकल्पना तभी पूरी हो सकती है जब देश में राष्ट्रवाद और धर्म विरोधी ताकतों को हराया जा सके और यह संभव है तभी।

 

यानी, जब भाजपा ने सनातन धर्म को बढ़ावा दिया और कम से कम पांच प्रतिशत धार्मिक सीटों पर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और भाजपा का समर्थन करने वाले योग्य, अनुभवी और सक्रिय संतों को मैदान में उतारा। इससे न केवल आपकी जीत सुनिश्चित होगी, बल्कि भाजपा की धार्मिक छवि भी मजबूत होगी और राजनीति राजधर्म बनेगी। इस पेपर में एक कुशल शासक के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का उदाहरण भी दिया गया है, जिन्होंने विश्व मंच पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत को भेजे गए पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी भेजी गई है। पत्र के बारे में क्रांतिकारी संत डाॅ. अवधेशपुरी महाराज ने कहा कि देश की राजनीति को अब राजधर्म बनाने की जरूरत है। भाजपा एक धार्मिक पार्टी है और संतों ने हमेशा न केवल भाजपा का समर्थन किया है बल्कि पार्टी के लिए प्रचार भी किया है।

ऐसे में अगर बीजेपी अपनी जीत सुनिश्चित करना चाहती है तो धार्मिक संतों को पार्टी की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए. आपने कहा कि ऐसे संतों को प्रत्येक राज्य में चुनाव टिकट देकर पार्टी की मूल भावना से जोड़ा जाना चाहिए, इससे राजनीति में रुचि रखने वाले संतों को अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।

देश में हिंदू राष्ट्र की मांग उठ रही है

पत्र में कहा गया है कि विद्वान संत, महापुरुष भले ही देश में किसी पद पर नहीं हैं, फिर भी हमेशा हिंदू राष्ट्र की मांग करते रहे हैं, लेकिन जब ये लोग पार्टी की मुख्य धारा से जुड़ेंगे तो ऐसे लोग हिन्दू राष्ट्र की संकल्पना को अस्वीकार करना पूर्ण करने में और भी अधिक सहायक सिद्ध होगा। पत्र में वाल्मिकी रामायण, महाभारत और कई अन्य ग्रंथों का उदाहरण भी पेश किया गया है,

ताकि इस बार धार्मिक सीटों से संतों को मौका देकर न सिर्फ पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित कर सके बल्कि देश की राजनीति को भी राजधर्म में तब्दील कर सके. कि सनातन धर्म के खिलाफ सोचने वाले विपक्षी दल किसी भी तरह से अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकें।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.