मध्य प्रदेश

MP : जीजा-साले को वाहन ने रौंदा, दोनों की मौत

सतना. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिगनहट बाईपास पर मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें साले और जीजा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, प्रमोद आर्य (35) और मणिराज चौधरी (26), दोनों बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। आदित्य कॉलेज के पास रिंग रोड पर एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया। यह दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि दोनों बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े।

हादसे की सूचना मिलने के बाद राहगीरों ने डायल 100 और स्थानीय थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा। हालांकि, अस्पताल के इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाइक की नंबर प्लेट से मृतकों की शिनात की गई और परिजनों को सूचित किया गया। शवों को मर्चुरी में शिट कर दिया गया है और पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया बुधवार को होगी।

 

काफी समय तक सड़क पर पड़े रहे

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने पाया कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने बाइक सवार दोनों को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया। बारिश के कारण दोनों सड़क पर काफी समय तक पड़े रहे, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर रही है, ताकि दोषी चार पहिया वाहन की पहचान कर उसे पकड़ा जा सके।

पूजा के लिए निकले थे

जीजा प्रमोद आर्य पतेरी स्थित बिजली कार्यालय में कप्यूटर ऑपरेटर है और साला मणिराज चौधरी एक मिस्त्री है। दोनों ने मंगलवार की सुबह घर से निकलते समय विश्वकर्मा पूजन में शामिल होने की बात की थी। शाम 7 बजे जब दोनों रिंग रोड जिगनहट के पास पहुंचे, तो दुर्घटना का शिकार हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button