Shahdol news, शालेय राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन।

Shahdol news, शालेय राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता के लिए शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन।

 

शहडोल। शालेय राज्य स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता जो की 24 से 27 सितंबर छतरपुर जिला में संपन्न होना है जिसमें शांति देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का चयन हुआ जिसमें अंडर-19 बालिका वर्ग में वेदिका गुप्ता और बालक वर्ग में अस्मित शुक्ला का और अंडर – 17 बालक वर्ग में वेदांत मिश्रा शौर्य गुप्ता बालिका वर्ग में आख्या मिश्रा अन्वेषा शुक्ला का चयन हुआ है।

बच्चों की इस उपलब्धि पर स्कूल के संचालक श्री राजन शर्मा जी एवं प्राचार्या सोनू पांडे जी एवम मैनेजर मोनिका तिवारी जी वा खेल प्रशिक्षक रामकिशोर चौरसिया ने बच्चों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की एवम बच्चों के दल के साथ स्कूल के खेल प्रशिक्षक रामकिशोर चौरसिया एवं कल्पना सिंह छतरपुर के लिए रवाना होंगे!

Exit mobile version