Shahdol news, अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर राष्ट्रीय कवि संगम इकाई की नवीन कार्यकारिणी गठित एवं बैठक सह काव्यगोष्ठी संपन्न।
शहडोल। जिले में अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 22/9/2024 को शायं 8 बजे ‘राष्ट्र जागरण धर्म हमारा’ की उद्देश्य वाहक कवि कवयित्री संगठन राष्ट्रीय कवि संगम की शहडोल इकाई द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी संपन्न हुई। इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि आदरणीय श्री सी. एल. मिश्र ‘साहिल’ जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांताध्यक्ष श्री दीपेन्द्र पांडे जी रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवयित्री व समाज सेविका आदरणीया नलिनी तिवारी जी उपस्थित रहीं एवं प्रांतीय महामंत्री श्री मृगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति एवं संयोजन के साथ ही इस गोष्ठी का सुंदर संचालन श्रीमती छाया गुप्ता द्वारा अद्भुत तरीके से किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई जिसे जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू सिंह बघेल ने स्वर से सजाया। इस काव्य गोष्ठी में राष्ट्रीय कवि संगम की शहडोल इकाई की नवीन कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसकी घोषणा प्रांताध्यक्ष आदरणीय श्री दीपेंद्र पांडे द्वारा की गई। उक्त कार्यक्रम में श्री सीएल मिश्र, श्रीमती संगीता शुक्ला, श्रीमती जनक कुमारी बघेल, श्री मृगेंद्र कुमार श्रीवास्तव, श्री सुख निधान मिश्र, श्री अनिल प्रभात शुक्ल, श्री शिवनारायण त्रिपाठी, श्रीमती अंजू सिंह बघेल, श्री दीपेंद्र पाण्डेय, श्री पद्म प्रकाश नापित, श्री नवनीत शर्मा, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री अभिलाष गौतम द्वारा बेटी, पितृपक्ष सहित विभिन्न देशहित विषयों पर रचनापाठ किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन श्री साहिल के द्वारा एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती संगीता शुक्ला द्वारा किया गया। इस प्रकार राष्ट्रीय कवि संगम के नवीन कार्यकारिणी की बैठक सह काव्यगोष्ठी द्वारा बहुत ही शानदार तरीके से अपनी दिव्यता और भव्यता के साथ संपन्न हुई। इस कार्यक्रम में सम्मिलित समस्त कवि कवयित्री समूह ने डॉ. मोमिता हत्याकांड एवं लवजिहाद का शिकार हुईं श्रद्धा जैसी कई अन्य पीड़ित लड़कियों के प्रति दुख व्यक्त किया गया एवं समाज के लिए नासूर बन चुके असमाजिक तत्वों और संबंधित दानवों को फांसी देने की मांग की।