मध्य प्रदेश

MP News: खंडवा में बाढ़ के कारण 20 से ज्यादा नावें नदी में बहीं, पानी कम होने पर पहाड़ पर लटक गईं

 पिछले दिनों हुई ज्यादा बारिश के कारण मध्य प्रदेश के खंडवा(Khandwa of Madhya Pradesh) जिले में बाढ़ –

 

जिसके कारण कई नावें नर्मदा नदी(Narmada River) में बह गईं। नाविक इन्हीं नावों से अपनी जीविका चलाते थे। जिसके बाद अब इन नाविकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.राज्य में नर्मदा नदी के ऊपरी इलाकों में लगातार बारिश के बाद खंडवा जिले में इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध(Omkareshwar Dam) के दरवाजे खोल दिए गए। जिसके बाद निचले इलाकों में नर्मदा उफान पर थी. इसका सबसे ज्यादा असर तीर्थनगरी ओंकारेश्वर और मोरटक्का में देखने को मिला. जो भी रास्ते में आया वह नर्मदा में फंस गया।

 

ऐसे घाटों पर बंधी नाविकों की नावें बाढ़ की चपेट में आ गयीं. पानी कम होने के बाद 20 से ज्यादा नावें पहाड़ी पर लटकी मिलीं. नावों के नष्ट हो जाने से समुद्री यात्रा करने वाले परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ गई है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

बताया जा रहा है कि ओंकारेश्वर में 200 से ज्यादा नावें चलती हैं. जिससे कई परिवारों की जीविका चलती है, लेकिन बाढ़ में नाव बह जाने से अब उन सभी के माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिखने लगी हैं. नाविकों का कहना है कि हमारी नाव पानी की तेज धारा में पहाड़ों पर फंस गयी और कई नावें टूट गयीं.

 

MP News: एकमात्र सबसे ऊंची गणेश प्रतिमा है, जो 250 साल पुराना मंदिर जानिए इसके रहस्य

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button