MP News: बीजेपी अब वर्चुअल की तैयारी में, हर विधानसभा क्षेत्र का है फेसबुक पेज, वॉट्सऐप ग्रुप पर खास फोकस
MP News: विधानसभा चुनाव (assembly elections) को देखते हुए बीजेपी (BJP) काफी एक्टिव (active)नजर आ रही है. इसके लिए इंटरनेट मीडिया (internet media)पर पार्टी के अलग-अलग पेज बनाए गए हैं। वहीं, प्रचार-प्रसार में कोई परेशानी न हो, इसके लिए कार्यकर्ताओं को(trained) प्रशिक्षित किया गया है-
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने इंटरनेट मीडिया पर चुनावी जंग लड़ने के लिए राज्य से लेकर विधानसभा क्षेत्र स्तर तक ‘वॉर रूम’ तैयार किए हैं।
राजधानी भोपाल में जहां दो सौ लोगों की टीम 24 घंटे मोर्चा संभाले हुए है. वहीं, पार्टी के संगठनात्मक दृष्टिकोण से बनाए गए 57 जिलों में 21-21 कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है. इसके नीचे विधानसभा क्षेत्र स्तर पर छह कार्यकर्ताओं की टीम जिले और राज्य से सामग्री, वीडियो, ऑडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करेगी। इसी तरह पार्टी ने बूथ स्तर पर सबसे बड़ी फौज तैयार कर ली है.
कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारी
प्रदेश के 64 हजार 523 बूथों पर पार्टी के इंटरनेट मीडिया के संचालन के लिए प्रति बूथ दो-दो कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। इन कार्यकर्ताओं को पार्टी की आईटी सेल की ओर से वर्चुअल ट्रेनिंग भी दी गई है. पार्टी की रणनीति के तहत हर बूथ पर कम से कम दो व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं.
पहला समूह पार्टी के घोषणापत्र और हर गतिविधि के बारे में मतदाताओं को जानकारी देगा जबकि दूसरा समूह पार्टी कार्यकर्ताओं का होगा. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बीजेपी के इंटरनेट मीडिया पर नजर रख रहे हैं.
इंटरनेट मीडिया पर अपनी पैठ मजबूत करने के लिए बीजेपी पिछले कई सालों से काम कर रही है. उन्होंने छह माह पहले सुघोष अभियान चलाकर सभी कार्यकर्ताओं को इंटरनेट मीडिया में काम करने का प्रशिक्षण दिया था। बूथों और मंडलों के ऊपर 10 हजार शक्ति केंद्र भी बनाए गए हैं. उनके फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या भी कांग्रेस से ज्यादा है.
मामला सिर्फ कागजों पर योजना बनाने तक ही सीमित नहीं है बल्कि पार्टी ने इसकी निगरानी के लिए एक अलग एजेंसी को जिम्मेदारी सौंपी है. जो बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मियों की रैंकिंग भी जारी कर रही है. बीजेपी का लक्ष्य इंटरनेट मीडिया के जरिए पांच करोड़ लोगों तक पहुंचने का है.
बीजेपी के फेसबुक फॉलोअर्स की संख्या 15 लाख तक पहुंच गई है. जबकि एक्स के 12,53,241 फॉलोअर्स हैं। इसके मुकाबले कांग्रेस कुछ कमजोर नजर आ रही है. कांग्रेस के 8.81 लाख फेसबुक फॉलोअर्स हैं जबकि एक्स के 12,17,031 फॉलोअर्स हैं।
व्हाट्सएप पर बहस
पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी गई है कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप पर राजनीतिक बहस चल रही है, वहां सक्रिय हो जाएं और पूरे आत्मविश्वास के साथ पार्टी का पक्ष रखें. उत्तर देने में धैर्य रखें. सकारात्मक उत्तर दें और किसी भी तरह से असभ्य न हों। आईटी सेल ने कहा है कि सबसे ज्यादा व्यूज और एक्टिविटी वॉट्सऐप ग्रुप्स में होंगी.
दो सौ विशेषज्ञों की टीम
राजधानी भोपाल में पार्टी ने दो सौ ऐसे विशेषज्ञों की टीम तैयार की है जो अलग-अलग विषयों के विशेषज्ञ हैं. इसमें शोध करने से लेकर वीडियो बनाने और अपलोड करने वाले लोग शामिल हैं। ”वॉर रूम” में एक शानदार स्टूडियो भी तैयार किया गया है. टीम में तकनीकी विशेषज्ञों के साथ-साथ समाचार प्रेमी लोग भी शामिल हैं। कुछ पत्रकारों को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी इंटरनेट मीडिया कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण में लगातार सक्रिय है, कड़ी मेहनत से परिणाम दे रही है। बूथ से लेकर केंद्रीय स्तर तक हम जनता का राजनीतिक प्रशिक्षण कर रहे हैं. मैं मध्य प्रदेश में कांग्रेस के समर्थकों के साथ कितनी भी नकारात्मक पोस्ट और भ्रम जाल बनाने की कोशिश करूँ, लेकिन हर बार वह उसी में शामिल हो जाती है।
भाजपा कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि और लाभार्थी समर्थक शुभचिंतक भी लगातार पक्ष में प्रचार कर रहे हैं. बीजेपी की भी स्वाभाविक फॉलोइंग है. इंटरनेट मीडिया भाजपा के लिए जनता तक पहुंचने का बेहतर माध्यम रहा है, जिसका हम लगातार उपयोग कर रहे हैं। -रजनीश अग्रवाल, प्रभारी भाजपा आईटी सेल
MP News :जन आशीर्वाद यात्रा अब अंतिम पड़ाव पर चल रहा है PM मोदी करेंगे समापन
सैलानियों को लुभाएगा रीवा का ईको-पार्क 24 सितंबर को जनसंपर्क मंत्री करेंगे लोकार्पण।