MP News : बीजेपी को एक और झटका, आज कांग्रेस में शामिल होंगे ये दो नेता, कमलनाथ की मौजूदगी में लेंगे सदस्यता

0

 MP News :मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में चुनाव से पहले बीजेपी (BJP)को एक और झटका लगेगा. कांग्रेस में एक और सिंधिया (Scindia) समर्थक नेता की होगी घर वापसी! आज प्रमोद टंडन (Pramod Tandon)लेंगे कांग्रेस की सदस्यता. दिनेश मल्हार (Dinesh Malhar)भी थामेंगे कांग्रेस का हाथ! दोनों इंदौर में कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगे पहले तक बीजेपी का सर्मेंथक हुआ करते  थे –

राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज सिंधिया समर्थक प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार कांग्रेस में शामिल होंगे. बताया गया कि बीजेपी में दोनों नेताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही थी. जिसके चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी छोड़ दी। इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा कि कोई भी बेवफा नहीं होता

 

सिंधिया के साइड इफेक्ट, शिवपुरी में कमलनाथ के साथ आये बैजनाथ यादव |  JoshHosh Media

 

हाल ही में दिनेश मल्हार ने बताया था कि 2008 के बाद से उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था और विधानसभा से उपयुक्त उम्मीदवार होने के बावजूद पार्टी उन्हें टिकट नहीं दे रही थी. इस बार भी पार्टी ने ऐसे शख्स को टिकट दिया है, जो पहले भी कई अहम पदों पर रह चुका है.

दिनेश का कहना है कि उन्हें बीजेपी छोड़े हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी नेता ने उनसे संपर्क नहीं किया है. जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस में जाने का फैसला किया है. ये दोनों नेता आज पीसीसी चीफ कमलनाथ और जीतू पटवारी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता लेंगे.

MP News: बीजेपी अब वर्चुअल की तैयारी में, हर विधानसभा क्षेत्र का है फेसबुक पेज, वॉट्सऐप ग्रुप पर खास फोकस

 

MP News: खंडवा में बाढ़ के कारण 20 से ज्यादा नावें नदी में बहीं, पानी कम होने पर पहाड़ पर लटक गईं

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.