Maihar news:मैहर बरही मार्ग महानदी पुल बंद होने से अक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने दिया धरना!
Maihar news:मैहर बरही मार्ग महानदी पुल बंद होने से अक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने दिया धरना!
मैहर।विराट वसुंधरा न्यूज़।महानदी पुल संघर्ष मोर्चा की अगुवाई में बरही से मैहर सड़क पर कुटेश्वर में महानदी पर बने पुल के ऊपर बीते दो तीन वर्षो से वाहनों के आवागमन के बंद होने से परेशान ग्रामीण जनता ने सोमवार को महानदी पुल से बरही तक पैदल जाकर हजारों की संख्या में बरही के मुख्य तिराहे पर धरने पर बैठकर शासन प्रशासन को अपनी मांगे ज्ञापन के रूप में सौपने के लिए चिलचिलाती धूप में लगभग सात घंटे बैठे रहे ।
धरना पर बैठे संघर्ष मोर्चा द्वारा लगातार हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए शांति पूर्वक अपनी पीड़ा अपना कष्ट अपने बच्चो की शिक्षा न हो पाना , बीमारो का हॉस्पिटल न पहुंच पाना , व्यापार बंद होने से अपना तथा अपने परिवार के पालन पोषण न कर पाने ,किसानी में पुल बंद होने से पैदा हुई समस्या शासन प्रशासन के समक्ष ज्ञापन के रूप में किया ।।
धरने के सहयोग में बरही बाजार के व्यापारी भाईयो ने अपनी स्वेक्षा से दुकानों को पूर्णतः बंद कर धरने में शामिल होकर महानदी पुल में वाहनों का आवागमन चालू करने शासन से मांग किया वर्तमान सरकार का इस पुल पर ध्यान न देने से पीड़ित ग्रामों के जन जन ने धरने में शामिल होकर धरने के माध्यम से सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने हेतु स्थानीय प्रशासन को धरना स्थल पर आकर ज्ञापन के माध्यम से जनता की पीड़ा उच्च अधिकारियों तथा सरकार तक पहुंचाने में सहयोग किया ।
धरने के समर्थन में मैहर जिले के ग्राम बदेरा से मैहर विधायक श्री कांत चतुर्वेदी के छोटे भाई श्री निवास चतुर्वेदी ,(लल्लू महाराज)अपने सहयोगियों के साथ धरना स्थल पहुंचे और जन आंदोलन को उचित बताया।
एसडीएम ने ज्ञापन लेकर दिया आश्वासन
कटनी जिला प्रशासन की तरफ से मान्यनीय एस डी एम साहब ने ज्ञापन लेते हुए धरना आंदोलनकारी महानदी संघर्ष मोर्चा एवं उपस्थित जनता को आश्वासन दिलाया की अगर एक माह के अंदर आपकी मांगे मानते हुए सरकार द्वारा इस महानदी पुल को बनवाकर वाहनों का आवागमन नही चालू किया जाएगा तो कटनी का प्रशासन भी आम आंदोलनकारी जनता के साथ होगा ।