Rewa News : रीवा पुलिस लाइन में पुलिस ने किया बलवा ड्रिल अभ्यास, पुलिस अधीक्षक की निगरानी में हुआ आयोजन।
रीवा : पुलिस लाइन में पुलिस ने किया बलवा ड्रिल अभ्यास, पुलिस अधीक्षक की निगरानी में हुआ आयोजन।
मनोज सिंह : संवाददाता रीवा
🛑 रीवा : आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार को रीवा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया, इस अभ्यास का आयोजन मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक भोपाल के निर्देशानुसार किया गया था,
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह की निगरानी में आयोजित हुआ, इस अभ्यास में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल,नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय एसडीओपी डभौरा रूपेन्द्र धुर्वे और शहर व देहात के विभिन्न थाना प्रभारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने हिस्सा लिया,
अभ्यास के दौरान पुलिस जवानों को दंगा नियंत्रण के विभिन्न उपकरणों का इस्तेमाल सिखाया गया, जिनमें एंटी राइट गन और अश्रु गैस गन प्रमुख थे, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने खुद इन उपकरणों का प्रदर्शन किया और फायरिंग का डेमो देकर जवानों को प्रशिक्षित किया,
मॉक ड्रिल के माध्यम से पुलिस बल ने बलवाइयों और दंगाइयों पर नियंत्रण के तरीके का अभ्यास किया, जिससे वे किसी भी अप्रिय स्थिति का प्रभावी ढंग से सामना कर सकें,
यह अभ्यास रीवा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और पुलिस बल की तत्परता को मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया ताकि आपातकालीन स्थिति में तत्काल और सटीक कार्रवाई की जा सके।