MP News: अस्पताल में डॉक्टर टॉर्च जलाकर मरीजों का इलाज करते नजर आ रहे हैं

0

मध्य प्रदेश के बालाघाट(Balaghat) जिला अस्पताल से गंदगी और अव्यवस्था(Dirt and Mess) को बयां करने वाली एक रिपोर्ट(Report) सामने आई है-

 

जहां बत्ती गुल हो जाने से मरीज को मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में ही अपना इलाज कराना पड़ा। अस्पताल की इस अव्यवस्था के साथ-साथ यहां की आपातकालीन बिजली सुविधा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

दरअसल, बालाघाट के जिला अस्पताल में एक दिन पहले देर शाम अचानक बिजली सप्लाई बंद हो गई और अस्पताल परिसर में अंधेरा हो गया. ऐसे में तुरंत आपातकालीन बिजली सेवा(Emergency Power Service) बहाल करनी होगी और लाइटें चालू करनी होंगी. यहां ऐसा नहीं हो सका और करीब आधे घंटे तक यहां बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रही, जिससे अस्पताल के ओ पी डी (OPD) कक्ष से लेकर पूरा परिसर अंधेरे में डूबा रहा.

इस दौरान देर शाम ओ पी डी(OPD) में आये मरीज का इलाज डॉक्टर को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा. इसी मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में पर्ची पर उपचार सेवाएं और दवाएं भी अंकित की गईं। इसके चलते यहां काफी देर तक अव्यवस्था का माहौल रहा। बाद में यह स्थिति बहाल हो गयी.

इस संबंध में सिविल सर्जन(Civil Surgeon) ने बड़ी स्पष्टता से जवाब दिया कि आज 23 सितंबर को बिजली विभाग द्वारा इस क्षेत्र के बिजली मेंटेनेंस कार्य की जानकारी दी गयी थी. जिसके चलते शाम को बिजली आपातकालीन जनरेटर सुविधा की जांच की जा रही थी। तभी बिजली विभाग ने भी सप्लाई बंद कर दी। जिसके चलते करीब 15 मिनट तक बिजली आपूर्ति बंद रही। बाद में इसे बहाल कर दिया गया।

 

MP News: राजधानी भोपाल में अयोध्या बायपास फोरलेन सड़क छह लेन होगी, 6 फ्लाईओवर भी बनेगी 

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.