Shahdol news, महिला अपराधों को रोकने शहडोल पुलिस ने की अभिनव पहल

0

शहडोल पुलिस द्वारा महिलाओं के प्रति अपराधों को रोकने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “अभिमन्यु अभियान” के तहत एक महत्वपूर्ण महिला जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम थाना ब्यौहारी के अंतर्गत शिवालय पैलेस मैरिज गार्डन में हुआ, जिसमें ब्यौहारी के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की लगभग 500 छात्राओं ने भाग लिया।

पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना और उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में पुलिस ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दी, जैसे कि महिला हेल्पलाइन, सोशल मीडिया से संबंधित अपराध, और ईव-टीजिंग के खिलाफ कानून।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्यौहारी के विधायक श्री शरद जुगलाल कोल थे, और अन्य प्रमुख अतिथियों में एसडीएम नरेंद्र सिंह धुर्वे, एसडीओपी रवि प्रकाश कोल, और विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुख शामिल थे। अतिथियों ने अपने वक्तव्यों में महिला सुरक्षा के महत्व को रेखांकित किया और शहडोल पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम में छात्राओं के साथ संवाद सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सवाल पूछे और उन्हें सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी मिली। कार्यक्रम के अंत में थाना प्रभारी अरूण पाण्डेय ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया, और इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.