MP News : पार्टी छोड़ने के बाद दीपक जोशी ने सीएम शिवराज पर कसा तंज’
MP News : विधानसभा चुनाव (assembly elections)से पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी (Deepak Joshi)अब खुलकर शिवराज (Shivraj) सरकार पर हमला बोल रहे हैं. उन्होंने लाडली बहना योजना को लेकर सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर कैसे तंज कसा।
दीपक जोशी ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार की योजनाओं की आलोचना करते हुए कहा कि आने वाले समय में शिवराज सिंह चौहान लोगों को मंगल ग्रह पर ले जाने का ऐलान कर सकते हैं.
सतना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपक जोशी ने शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला. दीपक जोशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी 15 साल और 15 महीने के कार्यकाल की तुलना कर रही है, ये कितना उचित है? उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि गांधी-नेहरू परिवार का अपमान करने से काम नहीं चलेगा.
कुछ वोटों के लिए सौदेबाजी की-
दीपक जोशी ने हमला बोलते हुए कहा कि शिवराज सरकार सिर्फ वादों और वादों पर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में भ्रष्टाचार चरम पर है. बीजेपी का आचरण देखिए… अटलजी ने एक वोट के लिए सरकार गिरा दी… यहां लोगों ने चंद वोटों का सौदा कर लिया. यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. यह भी सोचना होगा कि कहीं लोकतंत्र अराजकता की ओर तो नहीं जा रहा है.
चुनाव तो शिवराज के खिलाफ लड़ा जाए-
दीपक जोशी ने बीजेपी छोड़ने के कारणों का खुलासा करते हुए कहा, “मैंने कमल नाथ जी से कहा कि मुझे पद और प्रतिष्ठा नहीं चाहिए. अगर आप चुनाव लड़ना चाहते हैं तो मुझे बुधनी से शिवराज जी के खिलाफ लड़ने दीजिए.” कांग्रेस ने अपने कार्यकाल की शुरुआत में किसानों का कर्ज माफ किया था. उन्हें जो समय दिया गया था, उसे भाजपा ने डकैती करके हड़प लिया।
शिवराज बोली लगा रहे हैं-
दीपक जोशी ने लाडली बहना योजना की आलोचना करते हुए कहा कि बाजार में व्यापारी बोली लगाता है जैसे शिवराज जी बोली लगा रहे हैं, पहले 1000, फिर 1250, 1500, 1700 साढ़े… 2000 से 3000 तक. जोशी ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज निकट भविष्य में मंगल ग्रह की यात्रा की घोषणा कर सकते हैं.
MP News: ये क्या बोल गए नेता जी खो बैठे आप्पा,पढ़ें पूरी रिपोर्ट