MP News: उज्जैन में होगी अद्वितीय बकरा प्रतियोगिता, भार बढ़ाने वाले को मिलेगा हजारों का पुरस्कार
मध्य प्रदेश के उज्जैन(Ujjain) में एक अद्वितीय बकरा प्रतियोगिता(Unique goat competition) होने जा रही है. बताया जा रहा है कि प्रतियोगिता(Competition) में भाग लेने वाले बकरे का भार बढ़ाने पर उसे हजारों रुपये का पुरस्कार(Prize Worth Thousands of Rupees) दिया जाएगा-
उज्जैन शहर में पहली बार एक अनोखी बकरी प्रतियोगिता होने जा रही है जिसमें सभी नस्लों की बकरियां अपने मालिकों के साथ हिस्सा लेंगी. करीब छह घंटे तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद बकरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बकरे का नाम, नस्ल, रंग और वजन निर्धारित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का नतीजा बकरा ईद से पहले सामने आ जाएगा. जिसमें विजेता सीनियर बकरी के मालिक को 51,151 रुपये का नकद पुरस्कार और जूनियर वर्ग की बकरी के मालिक को 25,551 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा.
अजीम मुशान बकरा टूर्नामेंट एवं प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर 2023 रविवार को कादर सैयद की मस्जिद के पीछे, कुरेशी बाग हम्मालवाड़ी में किया जा रहा है। समिति की जानकारी दे रहे हैं. इखलास बग्गड़ कुरेशी ने बताया कि उज्जैन में पहली बार बकरी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले भर से लोगों को आमंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि मुकाबला कुछ खास होगा. जिसमें जूनियर वर्ग की बकरियों एवं सीनियर वर्ग की बकरियों का प्रथम पंजीकरण 1000 रूपये से किया जायेगा। इस टूर्नामेंट में बकरी के विजेता का फैसला इस बात से होगा कि बकरी ईद तक फार्म में पंजीकृत बकरी का वजन कितना बढ़ गया है. जिस भी बकरे का वजन सबसे ज्यादा होगा. उसे नकद इनाम मिलेगा.
यह वरिष्ठ बकरों की श्रेणी और कनिष्ठ बकरों की श्रेणी के बीच अंतर होगा
प्रतियोगिता का संचालन करने वाले मोहम्मद आवेश मेव और मोहम्मद शोएब भाटी कुरेशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर बकरों की दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं। जूनियर वर्ग में 50 किलोग्राम से 70 किलोग्राम वजन के छोटे बकरे शामिल होंगे। इन बकरियों की पूरी जानकारी लिखने के बाद जब रिजल्ट आएगा तो बकरियों के मालिक को 25,551 रुपये का इनाम दिया जाएगा. वरिष्ठ श्रेणी की बकरियों के लिए भी यही स्थिति होगी। जिसमें प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बकरों का वजन 70 किलोग्राम से अधिक होना चाहिए। इस श्रेणी में विजेता बकरी के मालिक को 51,151 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
KCC Scheme: किसानों के लिए खुशखबरी, 3 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा ये बड़ा फायदा, ऐसे उठाये लाभ