मध्य प्रदेश

अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने क्षेत्र मे मचाई प्रदूषण की तबाही, लोगो मे हाहाकार*

विराट वसुंधरा सतना / रामनगर

 

*अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट ने क्षेत्र मे मचाई प्रदूषण की तबाही, लोगो मे हाहाकार*
रामनगर एवं बघवार क्षेत्र मे लगे अल्ट्राटेक सीमेंट के द्वारा हर रोज प्रदूषण से लोग चैन की सांस तक नहीं ले पा रहे हैँ चारो तरफ गंदगी,धूल, पथ्थरो का अम्बार लगा हुआ है। आय दिन क्षेत्र के बासिन्दे दवा टीवी या अन्य श्वास जनित रोगों से अक्सर बीमार बीमार रहते हैं ।आये दिन दमा टीवी जैसे अन्य रोग उत्पन्न हो रहे हैं, खदानों में मनमानी खनन कार्य से ज्यादा प्रदूषण हो रहा है । सीमेंट कंपनी की बृहद खदानें अरगट में संचालित हैं । खदानों में बाउंड्री नहीं बनी है जहां पर हर दूसरे चौथे दिन गाय बैल गिरते रहते हैं उसकी कोई भी जानकारी या सूचना किसी तो पता ही नहीं चलती , कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से खनन एवं ओवरलोडिंग करके पत्थर पत्थर परिवहन किया जा रहा हैं । मुख्य मार्ग से आबादी के बीचो-बीच से होकर ओभर लोड भारी-भरकम डम्फर चलाए जा रहे है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, ज्यादा धूल उड़ कर खाद्य पदार्थों को दूसित करती है । ओवर लोडिंग ट्रको से आये दिन एक्सीडेंट होना अब रोज की दिनचर्या में शामिल हो गया है।
खदानों में होने वाली हैवी
ब्लास्टिंग से घरों की खपरैलों के परखच्चे उड़ जाते हैं,सायद ऐसा ही कोई घर होगा,जिसकी दीवारों में दरारें ना हो, प्रदूषण से लोग परेशान हैं।

ग्राम पंचायत
जिगना के सरपंच म्रगेंद्र सिंह द्वारा कई बार समझाइस दी गयी लेकिन कंपनी के लोग अनसुनी कर बार बार वही रवैया अपनाते आ रहे है
कंपनी का यही रवैया रहा तो आस पास क्षेत्र मे लगे 20 गांव के लोगो ने जिगना में उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है जल्द ही आगामी आंदोलन के लिए बैठके शुरू हो चुकी हैँ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button