जांच-परख के बाद ही लोगों को बॉर्डर पार करने के दिए निर्देश,

जांच-परख के बाद ही लोगों को बॉर्डर पार करने के दिए निर्देश,
*कलेक्टर एसपी एवं जिला पंचायत सीईओ ने मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बार्डर व मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण*
विराट वसुंधरा सीधी:-
शनिवार को कलेक्टर साकेत मालवीय एसपी रविन्द्र वर्मा, जिला पंचायत सीईओ सहित खंड स्तरीय प्रशासनिक अमले के साथ आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र अमरोला पंचायत के कुरचू नेउर नदी पहुंचकर आगामी बिधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बार्डर एरिया का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान कुरचू बॉर्डर में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए है कि जो लोग भी छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश आते हैं और जो लोग मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ जाते हैं उनकी जांच पड़ताल करने के बाद ही बॉर्डर से प्रवेश दिया जाए, आने-जाने वाले प्रत्येक दोपहिया,तीन पहिया और चार पहिया के सभी वाहनों के जांच किए जाने के निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं।
स्टेट बॉर्डर निरीक्षण के दौरान संयुक्त अमले के द्वारा चार मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया गया, छत्तीसगढ़ बॉर्डर से लगे गांव कुरचू,अमरोला,हर्रई,केशलार भी पहुंचे और गांव के लोगों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जाना। साथ ही गांव वालों से आग्रह किया कि अगर गांव में कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसके बारे में तत्काल पुलिस को सूचना दें ताकि उसकी समुचित जानकारी जुटाई जा सके। अमले ने गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए जरुरी है कि गांव के लोग किसी के दबाव में न आए और अपनी मर्जी से मतदान करें। मतदान के लिए अगर कोई व्यक्ति दबाव डालता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई किए जाने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए हैं, निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों मे संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी के नंबर लिखवाने के भी निर्देश दिए हैं, इस मौके पर कुसमी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद सीईओ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, उपयंत्री,थाना प्रभारी भुईमाड़ सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच सचिव उपस्थित रहे।