मध्य प्रदेश

MP NEWS – ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर,जानें क्या कहा?

ग्वालियर: विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले BJP को आज उस समय बड़ा झटका लगा, जब उसके एक MLA Virendra Raghuvanshi ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia), उनकी टीम (Scindia supporting ministers and leaders ) के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। -प्रभारी मंत्री ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने महेंद्र सिसौदिया पर बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए रघुवंशी के इस्तीफे को सामान्य घटना बताया.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 2 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा राज्य और खासकर ग्वालियर चंबल संभाग में किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की, सिंधिया कहा। दावा किया कि भाजपा सरकार के शासनकाल में जो विकास कार्य हुए वह कांग्रेस सरकार में संभव नहीं हो सके। सिंधिया ने कहा कि हम ग्वालियर में निर्माणाधीन हवाई अड्डे में इतिहास रचेंगे, इसका शिलान्यास 16 अक्टूबर 2022 को अमित शाह ने किया था और इस साल के अंत तक हम इसे जनता को समर्पित करेंगे जो एक रिकॉर्ड होगा।

शिवपुरी जिले के कोलारस से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर सिंधिया ने इसे एक साधारण घटना बताया, उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले ऐसे आंदोलन होते हैं, हर व्यक्ति को अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने का अधिकार है। सोचना और फिर निर्णय लेना कोई काम नहीं है एक नई बात.

 

bjp सोशल मीडिया पर ‘मिशन शंखनाद’ शुरू करेगी

 

‘स्वामी प्रसाद मौर्य पागल हो गए हैं, उन्हें गोली मार देनी चाहिए’, संत राजू दास ने दिया विवादित बयान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button