आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी मऊगंज ने 10 पुलिस कर्मचारियों का किया स्थानांतरण।
- आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एसपी मऊगंज ने 10 पुलिस कर्मचारियों का किया स्थानांतरण।
मऊगंज : आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मऊगंज जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को बनाए रखने जिले के पुलिस कप्तान वीरेंद्र जैन द्वारा 10 पुलिस कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है ज्ञात हो कि बीते माह रीवा जिले से अलग होकर मऊगंज नया जिला बनाया गया है जहां कानून व्यवस्था को सुचारू तरीके चलाने के लिए पुलिस कर्मचारियों के स्थानांतरण किए गए हैं
बता दें कि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने मऊगंज जिले की जब से कमान संभाली है तब से मऊगंज जिले की कानून व्यवस्था में बहुत कुछ सुधार हुआ है एक तरफ जहां नशे की अवैध कारोबार पर पुलिस द्वारा बड़ी-बड़ी कार्यवाही करके माफियाओं की कमर तोड़ी गई है तो वहीं दूसरी तरफ फरार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है यहां यह कहना भी महत्वपूर्ण है कि नया जिला होने के साथ ही पुलिस बल का अभाव भी देखा जा रहा है
जिस तरह से मऊगंज क्षेत्र में जिले का दर्जा देकर मान बढ़ाया गया है उसी अनुपात में व्यवस्थाएं भी होनी चाहिए लेकिन पुलिस बल की कमी नजर आ रही है पुलिस बल की कमी को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने तरीके से व्यवस्थित किया जा रहा है।