MP, News, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में जानिए किस तारीख को बजेगा चुनावी बिगुल।
MP, News, मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में जानिए किस तारीख को बजेगा चुनावी बिगुल।
रोहित त्रिपाठी/ ब्यूरो
भोपाल। MP election 2023 की प्रशासनिक स्तर पर
तैयारियां जोर शोर से चल रही है संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा चुनाव 2023 का
कार्यक्रम घोषित हो सकता है, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग से दिसंबर माह के दूसरे
सप्ताह में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण करने के संकेत मिले है। यदि ऐसा है तो आगामी 7 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू की जा सकती है।
आगामी विधानसभा चुनाव कार्यक्रम या संभावित तिथियों को लेकर चुनाव आयोग ने अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन वल्लभ भवन के गलियारों में चल रही चर्चाओं और राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार विधानभा चुनाव 2023 का कार्यक्रम अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में घोषित हो सकता है। साथ ही मतदान नवम्बर के अंतिम सप्ताह एवं मतगणना दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
राज्य में निर्वाचन की तैयारियां जोरो पर चल रही हैं MP election 2023 को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। राज्य निर्वाचन और जिला निर्वाचन कार्यालयों में रात दिन निर्वाचन संबंधित कामकाज चल रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में मतदान केन्द्रो के भौतिक सत्यापन का काम लगभग पूरा हो चुका है सत्यापन के दौरान जिन मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प की व्यवस्थाओं में कमी पायी गई है उनकी पूर्ति युद्ध स्तर पर की जा रही है। मतदान के लिए कर्मचारियों का डेटा बेस तैयार किया जा चुका है। साथ ही निर्वाचन से संबंधित प्रशिक्षण का दौर भी शुरू हो गया है मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निर्वाचन 2023 को लेकर डिस्ट्रक्ट इलेक्शन प्लान एवं कम्यूनिकेशन प्लान तैयार किया जा चुका है।
निर्वाचन कार्य से संबंधित स्ट्रांग रूम नामांकन जमा करने के लिए लोकेशन एवं काउंटिंग सेंटर के लिए स्थल चयन जिला निर्वाचन अधिकारी कर चुके हैं यह सब देखकर लग रहा है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी अब नजदीक आ गई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित कर लिया गया है कि चुनाव कब होंगे। मतदान कब होगा और रिजल्ट कब आएगा। वोटिंग की तारीख के आधार पर चुनाव आचार संहिता की तारीख भी निर्धारित कर ली गई है। अब केवल अंतिम औपचारिकता वोटर लिस्ट का प्रकाशन शेष रह गई है।