Mp news: मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
MP news: मध्यप्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
MP news: मध्यप्रदेश के बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होगा। आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इन सीटों के लिए तारीखों की घोषणा 15 अक्टूबर को की थी, जिसके बाद इन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।
चुनाव कार्यक्रम पर एक नज़र
नामांकन: 18 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक जांच और 30 अक्टूबर तक नाम वापसी का समय दिया गया है।
मतदान: 13 नवंबर को होगा।
गिनती: 23 नवंबर 2024 को होगी।
प्रमुख दलों के प्रत्याशी अभी तक तय नहीं
बुधनी से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई। बीजेपी में पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव, शिवराज सिंह के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान और नेत्री निर्मला बारेला के नाम चर्चाओं में हैं। वहीं, विजयपुर में रामनिवास रावत के भाजपा में शामिल होने और विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद उपचुनाव की नौबत आई है।