MP News : बीजेपी में एक बार फिर हुआ बगावत इस नेता ने बीजेपी छोड़ के बसपा का थामा दामन

0

MP News : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का चुनावी मौसम जारी है. विंध्य क्षेत्र में एक और बीजेपी (BJP) नेता ने बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी छोड़ दी है. बसपा (BSP)में हुए शामिल –

मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले दल बदलने का खेल जारी है. विंध्य क्षेत्र में एक और बीजेपी नेता ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीएसपी का दामन थाम लिया है. माना जा रहा है कि वह बसपा की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे

दरअसल, सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा सीट से बीजेपी के दावेदार सुभाष शर्मा उर्फ ​​डोली ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. डोली ने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और जिला अध्यक्ष को भेजा है. हालांकि उन्होंने इस्तीफा देकर चित्रकूट से चुनाव लड़ने का भी ऐलान कर दिया है.

 

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: MP की 39 सीटों पर BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें सूची |

बीजेपी ने पहली सूची में चित्रकोट विधानसभा से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार को टिकट दिया है. ऐसे में टिकट के दावेदार सुभाष शर्मा नाराज थे. सूची मिलने के बाद उन्होंने एक महीने तक चित्रकूट का दौरा किया और अब पार्टी छोड़ने और दूसरी पार्टी से चुनाव लड़ने की घोषणा की है.

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले सुभाष शर्मा कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे. कांग्रेस छोड़ने की वजह वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह से नाराजगी थी.

बसपा के साथ चुनाव लड़ा जा सकता है

बताया जा रहा है कि सुभाष शर्मा हाल ही में बसपा के करीबी हो गए हैं और वह जल्द ही बसपा में शामिल होंगे। सुभाष शर्मा का कहना है कि बीजेपी में अब अहम बात आ गई है. ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया है जो पांच में से चार चुनाव हार चुका है, उसे चित्रकूट से हटा दिया गया।

जबकि चित्रकूट विकास में काफी पीछे है। ऐसे में चित्रकूट की जनता की मांग पर वे दूसरी पार्टियों से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी, यहां तक ​​कि बीजेपी की जमानत भी जब्त होने की बात कही जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष ने शिवराजपुर में 145 लाख से अधिक के तीन निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन।

 

पाक्सो अधिनियम, साइबर क्राइम पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.