भोपालमध्य प्रदेश

MP News: पीएम मोदी के शानदार स्वागत की तैयारियों पर चर्चा

10 लाख कार्यकर्ताओं(Workers) को लाने की रणनीति(Strategy) आचार संहिता से पहले पीएम देंगे भेट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) 25 सितंबर को मध्य प्रदेश में BJP के महाकुंभ मेले में पहुंचेंगे. इसी कड़ी में आज बीजेपी में दिनभर बैठकें होंगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शानदार स्वागत की तैयारियों पर चर्चा होगी. वहीं, राजधानी में जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल राजधानी भोपाल के दौरे पर हैं. इसे लेकर आज दोपहर 1 बजे से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठकों का दौर होगा. जिसमें कल प्रधानमंत्री के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज(Chief Minister Shivraj) शामिल होंगे.

विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले बीजेपी का ये बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है. जिसमें 10 लाख कार्यकर्ताओं को भोपाल लाने की रणनीति बनाई गई है. वहीं, शहर में जगह-जगह भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर और झंडे लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री को धन्यवाद और झंडों के साथ केंद्र की योजनाओं के पोस्टर लगाए गए हैं. प्रदेश भर के बूथों से 10 लाख कार्यकर्ता राजधानी भोपाल में जुटेंगे. प्रधानमंत्री मोदी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र.

मोदी मध्य प्रदेश को देंगे बड़ी भेट

आचार संहिता से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश को बड़ी भेट देंगे. प्रधानमंत्री केन बेतवा पांच अक्टूबर को लिंक परियोजना का शिलान्यास करेंगे।

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 14 जिलों से मिलकर बने बुंदेलखंड क्षेत्र की किस्मत अब बदल जाएगी. इस परियोजना से बुन्देलखण्ड में खुशहाली की समस्या समाप्त हो जायेगी। छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, रायसेन, विदिशा सहित शिवपुरी दतिया जिले के लिए पेयजल एवं सिंचाई सुविधा बढ़ाई जाएगी।

इससे यूपी के बांदा महोबा और झांसी जिले को फायदा होगा. केंद्र सरकार ने करीब 44 हजार करोड़ की लागत से केन बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी दे दी है. केन बेतवा लिंक परियोजना के माध्यम से नदियों को जोड़ा जाएगा।

MP News: बिहार नदी द्वीप पर इको पार्क का उद्घाटन आज, चलिए विस्तार से जानते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button