MP news, दीपावली पर सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई व साज सज्जा सुनिश्चित करने का निर्देश।
MP news, दीपावली पर सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई व साज सज्जा सुनिश्चित करने का निर्देश।
पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत प्रतिपूरक वनरोपण सम्बन्धित कार्य त्वरित पूर्ण करें
त्यौहारों के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही की जाए
उज्जैन । कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभा कक्ष में समयावधी पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिगत जिले में प्रतिपूरक वनरोपण सम्बन्धित सभी कार्य त्वरित पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने दीपावली पर्व पर सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई व साज सज्जा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन एमपीआईडीसी द्वारा बनाने का प्रस्ताव बनाकर शासन से अनुमोदन के लिये भेजने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने उपार्जन की स्थिति की समीक्षा की और सभी उपार्जन केन्द्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिये स्लॉट बुकिंग, सभी उपार्जन केन्द्रों पर सर्वेयर्स, भण्डारण, खाद के स्टॉक की स्थिति आदि के बारे में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि निजी क्षेत्र में उपलब्ध एनपीके कॉम्पलेक्स की उपलब्धी की सूचना जारी कर मांग अनुरूप वितरण सुनिश्चित किया जाये। इसी के साथ डीएपी, एनपीके कॉम्पलेक्स, युरिया आदि की पर्याप्त उपलब्धता सभी सहकारी विपणन संस्थाओं पर सुनिश्चित की जाये। बैठक में बताया गया की आगामी दिनों में किसान संगठन के साथ बैठक की जाना है। डबल लॉक वाईस युरिया के स्टॅाक की समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को निर्देश दिये कि वे उनके अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत युरिया/खाद के स्टॅाक की समय समय पर समीक्षा करें।
कलेक्टर द्वारा त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा अभी तक की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि पर्वों के दौरान मिठाईयों और अन्य खाद्य पर्दाथों में मिलावट की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है अत: खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट रह कर मिलावटी एवं नकली मावा, घी, तेल, मसाले तथा अन्य खाद्य पर्दाथों की जांच निरंतर करते रहें। समस्त एसडीएम भी इस बात का विशेष ध्यान रखें।
बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत निर्माणाधीन विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना सहित लोक निर्माण विभाग के हरिफाटक चंदूखेड़ी मार्ग, लालपुल चिन्तामन गणेश मार्ग, बड़ा पुल रणजीत हनुमान मोजमखेड़ी मार्ग, सदावल हेलीपेड मार्ग, करोहन नलखेड़ा मार्ग की कार्य योजना की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को सभी कार्य त्वरित पूर्ण करने के निर्देश दिये व कार्यों में लापरवाही न बरतते हुए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने को निर्देशित किया। उन्होंने निर्माणाधीन विकास कार्यों में एमपीईबी के सम्बन्धित अधिकारी को पोल शिफ्टिंग के कार्य त्वरित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन प्रकरणों में भूमि आवंटन अथवा अधिग्रहण किया जाना है उनका शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में सीएम हेल्प लाइन कि समीक्षा के दौरान अधिक दिनों से लंबित शिकायतों का शीघ्र अतिशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। नगर निगम और पीएचई को शिकायतों के निराकरण में सुधार लाने के लिए कहा गया। कलेक्टर श्री सिंह ने पेंशन अधिकारी को सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों की पीपीओ त्वरित रूप से जारी करने के निर्देश भी दिये। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे, एडीएम श्री अनुकूल जैन एवं समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।