Gas Cylinder In RS 450: 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए करें ये काम,शिवराज सिंह चौहान का ऐलान

0

Shivraj Cabinet Approved Gas Cylinder In RS 450: सावन महीने में 450 रुपए में गैस सिलेंडर (gas cylinder) प्रदान करने की घोषणा को मध्य प्रदेश (MP) की GOVT द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। इस स्कीम के अंतर्गत, सावन महीने में गैस सिलेंडर (gas cylinder)खरीदने वाली महिलाओं के खातों में रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत, सावन महीने में गैस सिलेंडर की कीमत की पूर्ति के लिए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के बैंक खातों में रुपए जमा किए जाएंगे। यह निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। यह राशि वहाँ के गैस रिफिल करने वाली महिलाओं के लिए होगी, जिनके खाते से यह पैसा कटवाया जाएगा।

 

सिंगल रिफिल के लिए प्राप्त राशि का मानदंड केवल 450 रुपए होगा। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत, प्रति रिफिल के लिए लगभग 500 रुपए का भुगतान किया जाएगा, जो रिफिल कराने वाली महिलाओं के खाते में जमा किया जाएगा।

 

वहीं, शिवराज सिंह चौहान के इस घोषणा से मध्यप्रदेश की लाखों महिलाओं को फायदा मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगे भी महिलाओं को राहत देने की कोशिश करूंगा। इसके साथ ही राखी से पहले केंद्र सरकार ने भी बहनों को राहत दी है। घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कमी की गई है। इससे आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

 

गौरतलब है कि एमपी में शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को सशक्त करने के लिए लाड़ली बहना योजना भी शुरू की है। इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 1250 रुपए मिलेंगे। यह फायदा प्रदेश में सवा करोड़ महिलाओं को मिल रहा है।

 

MP NEWS – ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिक्रिया बीरेंद्र रघुवंशी के इस्तीफे पर,जानें क्या कहा?

 

माइक्रो-अपार्टमेंट.इसकी विशेषताओं को देख आप चौक जाएंगे !

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.