MP news:पति को दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला, अस्पताल ने गर्भवती पत्नी से साफ करवाया बेड पर लगा खून।

0

MP news:पति को दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला, अस्पताल ने गर्भवती पत्नी से साफ करवाया बेड पर लगा खून।

 

 

 

 

 

 

डिंडौरी/गोरखपुर। पति की हत्या के बाद गर्भवती पत्नी से अस्पताल में खून साफ कराने का वीडियो सोशल में वायरल हो रहा है। कलेक्टर हर्ष सिंह के सख्त निर्देश के बाद सीएमएचओ डॉ. रमेश मरावी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गाड़ासरई बजाग के समस्त स्टाफ को नोटिस जारी किया है। बताया गया कि गाड़ासरई थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में बुजुर्ग सहित उसके दो बेटों को डंडे और कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया गया था। मृतकों के शव को गाड़ासरई अस्पताल ले जाया गया। यहां मृतक की गर्भवती पत्नी से अस्पताल के बेड में लगा खून साफ कराने का वीडियो सामने आया।

डॉक्टर सहित स्टाफ को दिया नोटिस
इस मामले में चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, स्टॉफ नर्स राजकुमारी मरकाम, आया छोटी बाई ठाकुर, आशा सहयोगी ग्राम पथरकुचा विकासखण्ड बजाग मीरा को नोटिस जारी किया गया है।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गाडासरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बजाग में दिवंगत की गर्भवती पत्नी से चिकित्सालय का बिस्तर साफ कराया जाना सामने आ रहा था। चिकित्सालय स्टॉफ के द्वारा किया गया उक्त कृत्य अत्यंत आपत्तिजनक है।

यह है पूरा मामला
विवादित जमीन पर धान की फसल काटने का विरोध करते हुए दबंगों का मोबाइल से वीडियो बना रहे बुजुर्ग और उनके दो बेटों की सात दबंगों ने घेरकर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बुजुर्ग के तीसरे बेटे को भी पीटा, जो गंभीर है। पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद से गांव में तनाव है। पुलिस बल मौके पर तैनात है।

पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं
हत्या की वारदात जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मानिकपुर के गांव लालपुर में गुरुवार की दोपहर की है। मरने वालों में 65 वर्षीय धर्म सिंह मरावी, उनके दो बेटे 40 वर्षीय शिवराज और 28 वर्षीय रघुराज थे। जबकि रामराज घायल हुआ है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार हैं। एक विवादित जमीन पर धान की फसल मृतक धर्म सिंह मरावी ने बोई थी, जबकि मुख्य हत्यारोपित घनश्याम मरावी अपने स्वजन के साथ फसल काट रहा था।

मोबाइल से वीडियो बनाता देख आरोपित बौखला गए
इसका विरोध करते हुए धर्म सिंह मरावी अपने तीनों बेटों के साथ पहुंचे थे। वे सुबूत के लिए मोबाइल से वीडियो बनाने लगे। इससे आरोपित बौखला गए और उन्होंने हमला बोल दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपित घनश्याम मरावी के अलावा कंवल सिंह मरावी, पतिराम मरावी और कार्तिक मरावी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

तीन आरोपित फरार
तीन अन्य आरोपित जेहर सिंह, सरवन मरावी और सोन सिंह मरावी फरार हैं। मृतक के स्वजन ने करीब 15 से 20 आरोपितों के घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। विरोध में ग्रामीणों ने जबलपुर से अमरकंटक हाईवे मार्ग को शुक्रवार की सुबह जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण माने।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.