MP news, खेतों से नरवाई हटाने का यह है सुरक्षित और उपयोगी तरीका।
MP news, खेतों से नरवाई हटाने का यह है सुरक्षित और उपयोगी तरीका।
फसलों की कटाई के बाद उनके जो अवशेष खेत में रह जाते हैं उसे नरवाई कहते हैं। मशीनों से फसल की कटाई होने पर बड़ी मात्रा में नरवाई खेत में रहती है। इसको हटाने के लिए किसान प्राय: इसे जला देते हैं। इससे खेत की माटी की उपरी परत में रहने वाले फसलों के लिए उपयोगी जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। मिट्टी में कड़ापन आ जाता है और इसकी जलधारण क्षमता बहुत कम हो जाती है। इस संबंध में सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी रीवा ने बताया है कि किसान नरवाई प्रबंधन के लिए आधुनिक कृषि उपकरणों का उपयोग करें। इन उपकरणों के उपयोग से नरवाई को नष्ट करके खाद बना दिया जाता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है। नरवाई जलाने से मिट्टी को होने वाले नुकसान और धुएं से होने वाला पर्यावरण प्रदूषण भी नहीं होता है।
सहायक यंत्री ने कहा है कि किसान धान तथा अन्य फसलों की नरवाई खेत से हटाने के लिए सुपर सीडर और हैप्पी सीडर का उपयोग करें। ये उपकरण किसी भी ट्रैक्टर में आसानी से फिट हो जाते हैं। इनके उपयोग से एक ही बार में नरवाई नष्ट होने के साथ-साथ खेत की जुताई और बुवाई हो जाती है। इससे जुताई का खर्च और समय दोनों की बचत होती है। इसके अलावा किसान ट्रैक्टर में स्ट्राबेलर का उपयोग करके नरवाई को खाद में बदल सकते हैं। सहायक कृषि यंत्री कार्यालय रीवा तथा संभागीय कृषि अभियांत्रिकी सतना में यह सभी उपकरण उपलब्ध हैं। किसी भी स्थिति में नरवाई जलायें नहीं यह दण्डनीय अपराध है। नरवाई जलाने पर जुर्माने के साथ-साथ सजा का भी प्रावधान है।